रामगढ़: आगामी छठ पूजा के आयोजन के संबंध में बृहस्पतिवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया तालाब एवं थाना चौक स्थित दामोदर नदी घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने घाट पर साफ सफाई एवं जमीन संतुलित करण के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया इस संबंध में उपायुक्त ने मौजूद अधिकारियों एवं छठ पूजा समिति के सदस्यों को पर्व के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी छठ घाटो पर अनिवार्य रूप से बैरिकेडिंग करने ताकि लोग ज्यादा गहरे पानी की तरफ ना जाए एवं पर्याप्त संख्या में गोताखोरों तथा नॉकाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने मौजूद सभी अधिकारियों एवं छठ पूजा समिति के प्रतिनिधियों को पूरे पर्व के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में बिना मास्क लगाए व्यक्ति को घाट परिसर में आने की अनुमति न दी जाए। इसके साथ ही घाट के समीप किसी भी प्रकार का स्टाल भी ना लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इस बार घाट के समीप अथवा किसी भी अन्य सार्वजनिक स्थल पर पटाखे जलाने की अनुमति नहीं दी गई है इसका भी सख्ती से पालन कराया जाए।
उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता श्री जुगनू मींज, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा श्री विशाल कुमार, अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री भोला शंकर महतो, एसडीपीओ रामगढ़ श्री अनुज उराव, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ शशांक शेखर मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।