रामगढ़: 12 से 19 नवंबर 2020 तक चलने वाले विश्व शौचालय दिवस का बृहस्पतिवार को समापन सह सम्मान समारोह मनाया गया।
पूरे जिले में शौचालय के साफ सफाई ,रंग रोगण, मरामती एवं शौचालय के साथ सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन लाभुकों के बीच किया गया।
विश्व सौचालय दिवस के तहत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में आम जन एवं लाभुकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मुखिया, जलसहिया एवं स्वच्छताग्रहिओ के सामूहिक प्रयास से इस अभियान का सफल आयोजन किया गया।
कार्यपालक अभियंता श्री राजेश रंजन के निर्देश पर इस अभियान से जुड़े सभी कर्मवीरों को संमानित किया गया एवं प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया।
समापन समाहरोह के दौरान डीपीएमयू कार्यालय में पौधरोपण कर प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश दिया गया।
मौके पर पर्यावरणविद एवं समाजसेवी श्री उपेंद्र पांडेय, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री विश्व्नाथ सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मौके पर दर्जनों जलसहिया, स्वच्छग्रही प्रखण्ड समंवयक जगरनाथ महतो एवं कार्यलय के कर्मी मौजूद थे।