पद्मश्री प्रो. दिगंबर हांसदा के करनडीह स्थित आवास जाकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए
पद्मश्री प्रो. दिगंबर हांसदा के कला एवं साहित्य के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता- उपायुक्त
पद्मश्री प्रो. दिगंबर हांसदा को राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार,19 नवंबर को दी जाएगी अंतिम विदाई
=============================
पद्मश्री प्रो. दिगंबर हांसदा के निधन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन ने शोक व्यक्त किया है। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने आज पद्मश्री प्रो दिगंबर हांसदा के करनडीह में सरजम टोला स्थित आवास जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजली अंर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपायुक्त ने कहा कि पद्मश्री प्रो दिगंबर हांसदा का निधन देश, राज्य एवं जिले के लिए अपूर्णीय क्षति है। कला एवं साहित्य के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को दुःख के इस घड़ी को सहन हेतु संबल प्रदान करें। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में पद्मश्री प्रो. दिगंबर हांसदा को शुक्रवार,19 नवंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी ।