12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - रखंड विकास पदाधिकारी ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, जनवितरण...

पूर्वी सिंघभूम – रखंड विकास पदाधिकारी ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, जनवितरण दुकान का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, जनवितरण दुकान का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पंचायत भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद द्वारा गोबेरघुसी पंचायत के सारी गांव में क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनवितरण प्रणाली दुकानदार, वहां बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र एवं शौचालय के निर्माण कार्य का जांच किया गया। बीडीओ द्वारा अगले 10 दिनों में ही आंगनबाड़ी केंद्र को सेंट्रिंग करने का निदेश जे ई को दिया एवं शौचालय निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करने का भी निदेश दिया गया। जनवितरण प्रणाली दुकानदार(तुरिकोचा महिला समूह) जो कि वर्तमान में ऑफलाइन व्यवस्था के तहत चलाई जा रही है, वहाँ तीन नेटवर्क को जाँच किया गया जिसमें ऐयरटेल का टावर जीरो पाया गया, लेकिन जिओ का टावर अच्छा काम कर रहा था। बी एस एन एल का टावर पाया गया लेकिन खराब नेटवर्क था। तत्काल ऑपरेटर से बात किया गया, उनके द्वारा जनवितरण प्रणाली के मशीन में जिओ सिम नहीं लग पाने की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि जिओ सिम के अलावा अन्य सिम कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है। जनवितरण प्रणाली दुकानदार को शनिवार को ही ऑपरेटर से बात कर बी एस एन एल सिम लगवाने के लिए निदेश दिया गया। निरीक्षण में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ जे ई राजेश कुमार रौत शामिल थे।

Most Popular

Recent Comments