कोरोना संक्रमण के मद्देनजर, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप छठ-पूजा सुनिश्चित हो इसी संदर्भ में उपायुक्त राम निवास यादव ने छठ घाट का मुआयना किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मुक्तेश्वर धाम, बिजली घाट, शकुंतला घाट, एवं शहर के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
इस क्रम उन्होने पूजा समिति के द्वारा छठ व्रतियों के लिए एवं व्रतियों के साथ आये लोगों के लिए किए गए तैयारियों का जायज़ा लिया एवं उन्हें लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क लगाने को प्रेरित करने को कहा।
इस बीच उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने नाव द्वारा भ्रमण कर विभिन्न घाटों की विधि-व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की सुध ली एवं संध्या अर्ध्य के दौरान घाट पर रहे।