रामगढ़: *चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत बृहस्पतिवार को चाइल्डलाइन रामगढ़ की बच्चियों ने उपायुक्त श्री संदीप सिंह को उनके कार्यालय कक्ष में फ्रेंडशिप बैंड बांधा।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चियों से उनकी शिक्षा एवं अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी।
*चाइल्डलाइन सप्ताह 14 नवंबर बाल दिवस से लेकर 20 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस तक मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को चाइल्ड लाइन के उद्देश्यों के प्रति अवगत कराना है।
गौरतलब हो कि चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। यदि बच्चा कहीं खो गया हो या अन्यत्र बाल मजदूर के रूप में कार्य कर रहा हो तो इसके लिए कोई भी व्यक्ति 1098 में फोन कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिसके बाद चाइल्ड लाइन द्वारा उन बच्चों को सहायता पहुंचाई जाएगी।