33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsRanchiराँची - जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस का हुआ विस्तार, रांची जिला का महासचिव...

राँची – जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस का हुआ विस्तार, रांची जिला का महासचिव बने जफर इमाम अंसारी

राँची: आज रविवार को राजधानी रांची में मोमिन कॉन्फ्रेंस रांची जिला कमेटी की बैठक की गई, जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आज़ाद की अध्यक्षता में।
बैठक में कमिटी का विस्तार किया गया जिसमें *ज़फर इमाम अंसारी* को रांची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस का महासचिव बनाया गया है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आज़ाद ने कहा कि मोमिनों के अधिकार को लेकर बहुत जल्द जिला कमेटी ग्रामीण विकास मंत्री जनाब आलमगीर आलम से मिलेगा। दूसरा बैठक दिसंबर में किया जाएगा। जिसमें प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश महासचिव मुफ़्ती अब्दुल्ला अज़हर क़ासमी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली अंसारी मोमिन कॉन्फ्रेंस को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं।
अज़हर क़ासमी ने तमाम पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय मोमिनों के अधिकार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मोमिन कॉन्फ्रेंस का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन से मिलेगा। सभा का संचालन प्रधान महासचिव जिला राँची मोख्तार अहमद ने किया। सभा में जनाब ज़फर इमाम साहब, महिला जिला अध्यक्ष तरन्नुम नाज़, इश्तियाक अंसारी, हफीजुर्रहमान अंसारी, शमसेर अंसारी, अब्दुल्ला हबीब, तौहीद अंसारी, कमरुल हक़, अनवारूल हक़, मो आज़ाद,मियां जान अंसारी, अब्दुल इमाम अंसारी, शाहिद अंसारी, इरफ़ान अंसारी आदि थे। न्यूज़ सोर्स झारखण्ड रिपोर्टर्स

Most Popular

Recent Comments