आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में डीएलसीसी से संबंधित बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में एलडीएम, खूंटी द्वारा संचालित योजनाओं के तहत किये जाने कार्यों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही सभी बैंकों के प्रबन्धको से आवश्यक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में जिला के विकास से संबंधित सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं नाबार्ड पीएलपी, किसान क्रेडिट कार्ड, महिला स्वयं सहायता समूह की क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं सीडी रेशियो जैसी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई, तथा किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि विस्तृत योजना बनाकर अनुपात में सुधार लाएं।
इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्देश दिया कि ब्रांच वार योजना बनाई जाए।
इसके साथ ही उन्होंने संबंधित बैंक लिंकेज के लिए एलडीएम व डीपीएम जेएसएलपीएस को निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ससमय कार्यों को पूर्ण किया जाना चाहिए।
इसके अलावा स्वयं सहायता समूह योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा की गई तथा उपायुक्त के द्वारा क्रेडिट लिंकेज के लिए JSLPS के डीपीएम को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी लंबित कार्यों को पूर्ण किया जाय। साथ ही अगली बैठक में पूर्ण विवरणी उपलब्ध कराई जाय।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त को पी०एम०ई०जी०पी० के साथ चल रहे विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। विभिन्न संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभुकों को लाभ दिलाने एवं आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभाग एवं बैंक के अधिकारियों को निदेशित किया कि लोगों को योजनाओं का लाभ व उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने इन कार्यक्रम के सम्बंध में आमजनों को जागरूक करने की बात भी कही। साथ ही पीएम जन-धन योजना के तहत आधार सीडिंग कार्य तेजी से किये जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने नाबार्ड के पदाधिकारी द्वारा संचालित योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि इसके पश्चात पुनः समीक्षा बैठक की जाएगी। जिसमें दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड वार कैम्प लगाकर लोगों को इस सम्बंध में पूर्ण जानकारी दी जानी चाहिए। साथ ही सभी बीसी द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि बी.सी की उपस्थिति सम्बन्धित पंचायत भवन में सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने कहा कि आमजनों से बेहतर सम्पर्क स्थापित करते हुए उन्हें योजनाओ के सम्बंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जानी चाहिए। बैठक के दौरान सीएफएल के तहत खूंटी जिले में किये जाने वाले कार्यों के सफल संचालन के सम्बंध में चर्चा की गई।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आमजनों से लागातार सम्पर्क में रहने की आवश्यकता है ताकि उन्हें उचित जानकारियां भी उपलब्ध कराई जा सके। इससे उन्हें लाभान्वित करने के प्रयास भी सिद्ध हो सकेंगे।