उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में यातायात व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीईओ सभी सरकारी/निजी स्कूल के प्रधानाचार्य से शपथ पत्र लेंगे की उनके स्कूल में पढ़ने वाले 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे बाइक/कार चलाकर स्कूल नहीं आते- उपायुक्त
डीईओ सभी प्रधानाचार्य से शपथ पत्र लेंगे कि अभिभावक तथा पीछे बैठने वाली सवारी हेल्मेट का उपयोग करते हैं तथा ट्रिपल राइडिंग नहीं करते- उपायुक्त
अभिभावक संबंधित विद्यालय में शपथ पत्र जमा करेंगे कि 18 वर्ष से कम आयु के उनके बच्चे बाइक/कार चलाकर स्कूल नहीं जाते, पकड़ जाने पर जिला प्रशासन कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है
उपायुक्त ने सड़कों पर अवैध पार्किग के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई के दिए निर्देश
===================
जिला सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिले में यातायात व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। बैठक में ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के पश्चात की गई आवश्यक कार्रवाई, यातायात व्यवस्था सुगम करने को लेकर उठाये गए आवश्यक कदम, लाइसेंस निलंबन एवं जुर्माना, हिट एंड रन, ड्रिंक एंड ड्राइव से हुए दुर्घटना तथा सड़कों पर अवैध पार्किंग आदि की समीक्षा की गई ।
उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के प्राधानाचार्यों से शपथ पत्र लेना सुनिश्चित करेंगे कि उनके विद्यालय में पढने वाले 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे बाइक/कार चलाकर स्कूल नहीं आते। जिन बच्चों के अभिभावक उन्हें स्कूल छोड़ने आते हैं वे हेल्मेट का उपयोग करते हैं तथा पीछे बैठी सवारी भी हेल्मेट का उपयोग करती है। साथ ही स्कूल आने वाले अभिभावक ट्रिपल राइडिंग नहीं करते इसका भी शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया गया।
वहीं कक्षा 9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले या 14 वर्ष से 18 वर्ष आयु के बच्चों के अभिभावकों से शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया गया कि- मैं अपने बच्चों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दो पहिया/कार वाहन चलाकर स्कूल नहीं जाने देता। हमें जानकारी है कि ऐसा करना कानूनन जुर्म है तथा कानून के विरूद्ध मेरे बच्चे बाइक/कार चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो जिला प्रशासन कानूनी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि उक्त शपथ पत्र सभी स्कूल प्रबंधन के पास जमा होना चाहिए जिसका स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान मांग की जा सकती है तथा संबंधित बच्चों का शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर विद्यालय प्रबंधन के विरूद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त द्वारा रोड एंड सेफ्टी टीम को संबंधित थाना से समन्वय स्थापित करते हुए किसी दुर्घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित जांच का निर्देश दिया गया कि दुर्घटना का कारण क्या है। उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सड़क दुर्घटना होने का कारण तथा उसपर संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का अधतन प्रतिवेदन समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। पूर्व में चिन्हित दुर्घटना के हॉट स्पॉट तथा नए हॉट स्पॉट का चिन्हीकरण, कॉमर्शियल एवं निजी वाहनों से वसूले गए जुर्माना की राशि, लाइसेंस निलंबन, कितनी जगहों पर ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग प्वाइंट है आदि का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सड़क किनारे से झाड़ियों को हटाना सुनिश्चित करेंगे ताकि संभावित सड़क दुर्घटना पर रोकथाम लगाया जा सके। वहीं सड़क किनारे के पेड़ पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने, पुल पुलिया के इंट्री प्वाइंट एवं पुल मार्ग में रिफ्लेक्टर टेप या पेंट लगाने का निर्देश दिया गया ताकि चालकों को सड़क की स्पष्ट जानकारी मिल सके।
उपायुक्त द्वारा नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे में जैसे मुसाबनी, जादुगोड़ा, घाटशिला, बहरागोड़ा आदि के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र तथा आवश्यकतानुसार अन्य स्थलों पर भी सड़क किनारे डेडिकेटेड पार्किंग चिन्ह्ति करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जेएनएसी एवं मानगो नगर निगम के क्षेत्र में भी पार्किंग स्थलों का उपयोग एवं सड़क पर पार्किंग नहीं होने देने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकरी को सड़क किनारे या सड़क के आसपास लगने वाले सब्जी मार्केट का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदादिकारी एवं डीएसपी ट्रैफिक को सख्त निर्देश दिया गया कि सड़क पर अवैध पार्किंग करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए विधि सम्मत कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर विद्यालयों में चलाये गए जागरूकता अभियान का अधतन प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि उनके द्वारा कभी भी सड़कों का औचक निरीक्षण किया जाएगा ऐसे में संबंधित विभाग के पदाधिकारी बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला उपायुक्त के निर्देश के आलोक में आज जिला परिवहन पदाधिकारी एवं डीएसपी ट्रैफिक द्वारा मरीन ड्राइव के पास अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों का जांच करते हुए ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की गई।
बैठक में अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एनएचएआई, स्टेट हाईवे, जेएनएसी, मानगो नगर निगम, जुस्को के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित थे।