आज उपायुक्त राम निवास यादव के कार्यालय प्रकोष्ठ में उनकी अध्यक्षता में एनएच 80 के चौड़ीकरण, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण एवं अन्य परियोजनाओं से संबंधित भू अर्जन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे रैयत जो मुआवजे की राशि नहीं ले सके हैं उनका सर्वे किया जाए एवं उन्हें दोबारा नोटिस देने का निर्देश दिया।
बैठक में कहा गया की बार-बार नोटिस देने के पश्चात भी भूमि अधिग्रहित किए गए रैयत जो मुआवजा राशि लेने से इंकार कर रहे हैं उनके मुआवजे की राशि को कोर्ट में सरेंडर कर दिया जाएगा। एवं वैसे रही है तो जो किसी कारणवश अभी तक मुआवजा राशि ग्रहण नहीं कर पाए हैं वह तत्काल संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी से मिलकर मुआवजे की राशि ले सकते हैं।
बैठक में उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह पेंडिंग म्यूटेशन कार्य का जल्द से जल्द का निपटारा करें।
इसके अलावा उपायुक्त ने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के दौरान किए गए भू अर्जन संबंधी जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।