10.1 C
New Delhi
Wednesday, December 25, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - साइबर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी हुए 12 साइबर अपराधी...

देवघर – साइबर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी हुए 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर।एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवीपुर, मारगोमुण्डा व खागा थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं छापेमारी पर पकड़ा जा सकता हैं। सूचना के आधार पर उसने बीती रात को साइबर पुलिस की 2 टीम का गठन कर छापेमारी कराया। जिसमे कुल 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि पहली टीम साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा , साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, मारगोमुण्डा थाना प्रभारी, पाथरोल थाना प्रभारी व करों थाना प्रभारी के नेतृत्व में मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के केंदुआ टांड़ गांव तथा देवीपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव से 6 साइबर अपराधिओं को गिरफ्तार किया वहीं टीम 2 में प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ आमोद कुमार सिंह साइबर थाना प्रभारी कलीम अंसारी, थाना प्रभारी खागा, चितरा व पालोजोरी के नेतृत्व में खागा गांव के कांकी गांव से 6 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी भिन्न भिन्न तरीके से साइबर ठगी कर लोगो को चुना लगाने का कार्य करते हैं। कोई फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों कों एटीएम बंद होने व चालू होने के नाम पर फंसाते हैं तो कोई केवाईसी अपडेट के नाम पर भी उससे जानकारी लेकर ठगी करते हैं तो कोई फ़ोन पे पेटीएम, आदि पर ओटीपी भेजकर लोगों से ठगी करते हैं, या फिर टीम व्यूअर, क्विक सपोर्ट, रिमोट एक्सेस एप्प को इनस्टॉल करवाकर उसके मोबाइल का 6 डिजिट नम्बर डालकर उससे साइबर ठगी करते हैं।पुलिस ने साइबर अपराधियों पास से 22 मोबाइल, 32 सिम कार्ड, 09 पासबुक, 08 एटीएम कार्ड, 2 चेक़बूक, 2 मोटरसाइकिल, 01 चार पहिया, 01 लैपटॉप को बरामद किया हैं।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआडीह गांव से निर्मल मंडल, छत्रधारी मंडल,देवेंद्र मंडल, रमेश मंडल देवीपुर थाना क्षेत्र शंकरपुर गांव से पवन दास, उदय दास, खागा थाना क्षेत्र के कांकी गांव से अनवर अंसारी, शमीम अंसारी, मुज्जफर अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, शिमला गांव से रंजीत पंडित, तथा मुरारी गोस्वामी को गिरफ्तार किया है।
छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मियों में से प्रशिक्षु एसआई , शैलेश कुमार पांडेय, प्रेम प्रदीप कुमार, रूपेश कुमार, अजय कुमार यादव, अविनाश कुमार गौतम, गुरुदयाल सब्बर, गौरव कुमार, धनंजय कुमार सिंह, अघनु मंडा, अवधेश बाड़ा, आरक्षी प्रदीप कुमार मंडल, मंगल टुडू, सोमलाल मुर्मू, प्रेम सागर पंडित, रंजन कुमार दास, तीरथ कुमार सिंह, जयराम पंडित, सपन मंडल, श्यामपद सिंह, चालक रतन दुबे, राजेश कुमार, शमूएल मुर्मू, आदि शामिल थे। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर

Most Popular

Recent Comments