रामगढ़ – रामगढ़: सोमवार को माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी ने गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला श्री अजय कुमार रजक से ली।
माननीय विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में सांकेतिक रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र बाटा। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 पूर्ण आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
इसी क्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत श्रमिकों के लिए बनाए जा रहे श्रमिक कार्ड का भी वितरण माननीय विधायक द्वारा किया गया।
इस दौरान लोगों से बात करते हुए माननीय विधायक ने सभी से कहा कि सरकार ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। जरूरत है कि हम जागरूक रहें। अगर आपको किसी प्रकार की भी कोई समस्या है तो उससे संबंधित आवेदन नजदीकी सरकारी कार्यालय अथवा प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में दे उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान गोला प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच कुल 171 स्वीकृति पत्र बांटे गए। इसके साथ ही 65 आवासों का गृह प्रवेश किया गया। इस दौरान श्रमिक कार्ड निर्माण हेतु कुल 65 आवेदन प्राप्त किए गए एवं 85 श्रमिकों के बीच श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया।