रामगढ़: मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ धान अधिप्राप्ति के संबंध में प्रेस वार्ता की।
प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि किसान आसानी से अपने धान की बिक्री कर सकें इसके लिए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 13 पैक्स संचालित किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष पैक्स की संख्या 6 थी जिसे इस वर्ष बढ़ाकर 13 कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा एक और पैक स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
कोई भी किसान https://uparjan.jharkhand.gov.in/ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। पंजीकरण कराने के वक्त किसानों को अपने बैंक खाते से संबंधित विवरणी साझा करनी होगी जिसके बाद जब वे अपने धान की बिक्री के लिए पैक्स सेंटर पहुंचेंगे तब उसी समय उन्हें उनके धान की कुल राशि का 50% भुगतान डीबीटी के माध्यम से कर दिया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा प्रति क्विंटल धान अधिप्राप्ति की जो दर निर्धारित की गई है वह 1868 रुपये है, जिसमें ₹182 राज्य सरकार द्वारा बोनस के रूप में दिए जा रहे हैं। यानी किसान को प्रति क्विंटल 2050 रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से सभी किसानों से किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देने एवं जल्दबाजी कर अपने धान को कम दाम में ना बेचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आपको सुविधा पहुंचाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है आप सभी बिचौलियों से सावधान रहें एवं नजदीकी पैक्स सेंटर पहुंचकर अपने धान की बिक्री करें।
इन सबके अलावा उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से सभी जिले वासियों से कहा कि समय के साथ सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन के माध्यम से कई प्रकार के छूट दिए गए हैं। लेकिन देश के कई क्षेत्रों से वापस कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में आप सभी बेहद जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले एवं बाहर निकलते वक्त अनिवार्य रूप से अपने चेहरे को ढककर निकले। इसके साथ ही किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अन्य किसी भी व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी हर वक्त बनाए रखें।