आज समाहरणालय सभागार में IOCL के साथ वित्तीय वर्ष- 2020-21 के CSR प्रोजेक्ट के तहत खूंटी जिले में मेडिकल किट-कोविड मेडिसिन्स के लिए एमओयु किया गया। मौके पर बताया गया कि सीएसआर के तहत खूंटी जिले में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम की दिशा में मेडिकल किट-कोविड मेडिसिन्स के लिए एम.ओ.यु किया गया है। जिसकी कुल राशि 6,61,900 रुपये है।
इस दौरान उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु व कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बेहतर ईलाज हेतु मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही होम क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्ति को उक्त मेडिकल किट के माध्यम से आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे आमजनों के बेहतर स्वास्थ्य से सम्बंधित सक्रिय प्रयास सम्भव हो सकेगा।
स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए वर्त्तमान गाइड लाइन के अनुसार मुफ्त दवाईयां उपलब्ध कराई जाएंगी। दवाई वितरण का दायित्व जिले के स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है, जिसके तहत मरीजों को डॉक्सीसाइक्लिन, हाईफर्मेक्टिन, पैरासिटामोल, सिट्राजिन, मल्टीविटामिन, विटामिन -सी और जिंक समेत अन्य जरूरी दवाईयां मरीजों तक पहुंचाई जाएंगी।
इस दौरान IOCL के DGM(HR-CSR) ने बताया कि CSR के तहत खूंटी जिला के साथ एमओयु कर कोरोना के कारण उतपन्न इस आपदा में सहयोग करने का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी खूंटी जिले में मॉडल आंगनवाड़ी बनाने में सहयोग देना सहित अन्य विकासशील प्रयास करना उनके लिये हर्ष का विषय है।