18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeदेवघर - 3 लाख 85 हजार रुपये अवैध निकासी की प्राथमिकी...

देवघर – 3 लाख 85 हजार रुपये अवैध निकासी की प्राथमिकी दर्ज

देवघर। नगर थाना क्षेत्र के जून पोखर निवासी राहुल कुमार ने एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 3 लाख 85 हजार की अवैध निकासी की प्राथिमिकी साईबर थाना में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथिमिकी में राहुल ने बताया कि 23 नवंबर को उनके एचडीएफ सी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर बैंक मैनेजर बनकर फोन किया।जिसके बाद आधार नम्बर को क्रेडिट कार्ड से लिंक करने को लेकर एक ओटीपी भेजा।जिसको उन्होंने शेयर कर दिया।जिसके बाद एचडीएफसी बैंक से 3 लाख 85 हजार की अवैध निकासी हो गई।जिसको लेकर साईबर थाना में लिखित शिकायत दिया। साइबर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं।
तीन अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट और छिनतई की शिकायत दर्ज
देवघर। सारठ थाना क्षेत्र के फूलचुवा निवासी दयानंद कुमार भोक्ता ने तीन अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर पॉकेट से पैसा निकालने की लिखित शिकायत नगर थाना में दिया।दर्ज शिकायत में दयानंद कुमार भोक्ता ने बताया कि वर्तमान में बरमसिया में रहकर पढ़ाई कर रहा हूं।बुधवार को अपने रूम से कोचिंग करने जा रहे थे।उसी बीच बजला चौक के बावनबिघा गाली के पास तीन अज्ञात व्यक्ति सड़क पर जबरदस्ती साईकिल रोकर ।कहने लगा कि हमको कहीं फोन करना है,अपना फोन दो।कोलार पकड़ाकर मारने लगा।प्रस में रखे 15 सौ 50 रुपया भी निकाल लिया और एटीएम कार्ड तोड़ दिया।जिसकी लिखित शिकायत नगर थाना में दिया।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मारपीट और रंगदारी की प्राथिमिकी दर्ज
देवघर। राजस्थान जोधपुर के लुनी थाना क्षेत्र के लोल बास्की डानी निवासी बब्लू तलान्या,पिता पन्ना राम ने रंगदारी मांगने की लिखित शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई हैं।दर्ज शिकायत में बबलू तलन्या ने बताया कि बजरंगी चौक पर फुटपाथ पर वह जलेबी बेचता है।विगत तीन दिनों से जून पोखर निवासी भावेश कुमार उसे रंगदारी में 300 रुपया रोजाना के रूप में मांग करता था।पैसा नहीं देने पर बुधवार को दोपहर के 2 बजे वह अपने मां के साथ आकर उसका चूल्हा ,कच्चा माल ,तेल और मैदा को गिरकर बर्बाद कर दिया।साथ ही काउंटर भी तोड़ दिया।जिससे 8 हजार रुपया की नुकसान हुआ।साथ ही मारपीट करने लगा और गली गलौज करने लगा।जिसकी लिखित शिकायत नगर थाना में दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Most Popular

Recent Comments