देवघर। पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी और कपसा में कुछ साइबर अपराधी पुनः सक्रिय हो गए हैं ।आम जनों से मिलकर ठगी कार्य शुरू कर दिए हैं । जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक सह सारठ थाना प्रभारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी और कपसा गांव में छापेमारी की जिसमें 10 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जिसके घर से नगद 14 लाख 31 हजार 500 रुपये बरामद किया। जिसमे 13 लाख सद्दाम शेख , 74 हजार जुनैद अंसारी और 40 हजार अफजल अंसारी के घर से बरामद किया। पुलिस सभी साईबर आरोपी के पूर्व की आपराधिक इतिहास के बारे में अनुसंधान कर रही हैं किये लोग कितने केस में सम्मिलित हैं।
*किस तरह से साईबर अपराधी आम जनों से करते हैं ठगी*
एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों से एटीएम बंद होने एवं चालू कराने को लेकर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी भेज कर तथा ग्राहकों को केवाईसी के नाम पर ओटीपी और आधार कार्ड का नंबर पूछ कर ठगी करते हैं। इतना ही नही ये लोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एप्प के माध्यम से जैसे फोन पे , पेटीएम आदि के माध्यम से भी लोगो के मोबाइल पर ओटीपी भेज कर उससे ठगी का कार्य करते हैं। फर्जी कस्टमर केयर बनकर गूगल पर एडवर्टाइजमेंट देकर आम लोगों से आम सहायता के नाम पर भी ठगी करते हैं। रिमोट एसएस एप्स इंस्टॉल करवा कर, गूगल पर मोबाइल नंबर का चार अक्षर सर्च कर और अपने मन से छह नम्बर जोड़कर भी साइबर ठगी का कार्य करते हैं।
*किस किस साईबर आरोपी की गिरफ्तारी हुई*
सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी से ईल्ताफ अंसारी, जोहार अंसारी सूरफान अंसारी, जुनेद अंसारी, सुफियान अंसारी और सद्दाम शैख की गिरफ्तारी हुई ।
जिसमें सद्दाम शेख पूर्व में साइबर क्राइम के मामले में सरायकेला जेल में से बेल पर हैं।
सारठ के कपसा से कुदरत अंसारी ,हमीदुल हसन और अफजल अंसारी की गिरफ्तारी हुई।
जिसमे अफजल अंसारी लाल वारंटी भी है।
*क्या क्या हुआ बरामद*
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल, 35 सिम, एक चेक बुक , 5 मोटरसाईकिल, दो चार पहिया वाहन , जिसमें 1 स्कॉर्पियो और एक टियागो शामिल हैं। साथ ही उनलोगो के पास से नकद 14 लाख 31 हजार 5 सौ रुपया बरामद किया।
*छापेमारी दल में शामिल पुलिस*
प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी सहित सारठ थाना से यशवंत कुमार सिंह ,अमरेश कुमार सिंह, अशोक कुमार पांडे ,विशंभर विश्वकर्मा ,संजय कुमार मंडल, शिवचंद्र कुमार, दशरथ उरांव, विक्रम पासवान, प्रेम प्रकाश टुडू और नुरुल हौदा संमलित थे।