समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से संबंधित प्रखण्ड के प्राथमिक, मध्य, उच्च, उत्क्रमित विद्यालयों की जानकारी, विद्यालयों में शिक्षकों, पारा शिक्षकों की संख्या एवं नए सत्र में बच्चों के उपस्थिति पंजी की जानकारी ली।
बैठक में कोविड-19 के कारण बंद पड़े विद्यालयों में सरकार द्वारा उपस्थिति पंजी से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की एवं बच्चों को मिल रहे मिड डे मील, की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय के साफ़-सफाई, वहां बैठने की सुविधा, रसोइयों के मानदेय आदि को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उन्होने वैसे प्रखण्ड जहां कम बच्चों का पंजीकरण हुआ है उनसे कम पंजीकरण होने का कारण जाना तथा इनमें प्रगति लाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने बीआरपी, सीआरपी, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के कार्यों की समीक्षा करते हुए वैसे प्रखण्ड जहां कर्मियों की संख्या कम है वहां दूसरे प्रखण्ड के कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने डीजी-साथ कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीजी-साथ अंतर्गत बच्चों को जोड़कर पढ़ाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ने वाले सीआरपी एवं शिक्षकों पर सख़्त कार्रवाई करते हुए उनका वेतन काटने का निर्देश दिया।
बैठक में उन्होंने साप्ताहिक क्विज़ प्रतियोगिता की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने पाठ्य पुस्तक वितरण की जानकारी लेते हुए जिन विद्यालय या बच्चों को पुस्तक वितरण की प्रक्रिया लंबित है उन्हें जल्द वितरित करने का नोर्देश दिया।
बैठक में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए क्रैश कोर्स कराए जाने पर चर्चा की।
बैठक में उपायुक्त ने सभी बीईईओ, सभी बीआरपी, सीआरपी एवं शिक्षकों से समन्यवय स्थापित कर एवं पूरी लगन तथा निष्ठा से अपना कार्य करने एवं ज़िले के बच्चों का भविष्य निर्माण को अपनी प्राथमिकता समझने की बात कही।