लोहरदगा – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 के अंतर्गत लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर दिनांक 28-11-2020 (शनिवार), 29-11-2020 (रविवार), 05-12-2020 (शनिवार) व 06-12-2020 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में प्रचार प्रसार के लिए एक प्रचार वाहन को आज समाहरणालय परिसर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के सभी पंचायतों में प्रचार किया जायेगा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी नारायण राम व अन्य उपस्थित थे।
सुबह 10 बजे से लगेगा कैम्प
यह विशेष कैम्प सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मतदान केंद्रों आयोजित होगा जहां पर सभी बी0एल0ओ0 उपस्थित रह कर प्रपत्र 6,7,8 एवं 8 (क) प्राप्त करेंगे। मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची भी उपलब्ध रहेगी जिसे देख कर कोई भी मतदाता अपना नाम उस सूची से मिलान कर सकते हैं। अगर कोई युवक-युवती दिनांक 01.01.2021 या इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं तो उक्त तिथि को अपने संबंधित मतदान केंद्र में पहुंच कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं इसमें मतदाता सूची देखकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनका नाम मतदाता सूची मे है या नहीं। यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है, तो इसमें सुधार हेतु फार्म 8 भरा जा सकता है। इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म 6 भरा जाएगा। नए मतदाता फॉर्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के अतिरिक्त सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में भी अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। फॉर्म-6 निःशुल्क है।
नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए जो कागजात आवश्यक हैं:-
(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी
या अन्य पता प्रमाण पत्र
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र हेतु एक फ़ोटो कॉपी।
(न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में नाम जोड़ने/सुधार हेतु voterportal.eci.gov.in/voter helpline app पर भी ऑनलाइन आवेदन समर्पित किया जा सकता है।