14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - जिले के सरकारी कार्यालयों में मनाया गया संविधान दिवस

खूंटी – जिले के सरकारी कार्यालयों में मनाया गया संविधान दिवस

आज खूंटी परिसदन में माननीय केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अर्जुन मुंडा, माननीय तोरपा विधायक, श्री कोचे मुंडा, उपायुक्त, श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान उद्देशिका का पाठ किया गया। इस दौरान माननीय राष्ट्रपति द्वारा पूरे देश को संविधान उद्देशिका का पाठ कराये जाने वाले मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
इसके साथ ही समाहरणालय सभागार में माननीय केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रस्तावना का पाठ किया जिसे उपस्थित सदस्यों ने दोहराया एवं संविधान में निहित मार्ग पर चलने की शपथ ली। इस अवसर पर उन्होंने सभागार में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान समस्त कानूनों का मातृत्व कानून है। उन्होने सभी से अपील कि की संविधान की उद्देशिका एवं प्रावधानों का अक्षरश: अनुपालन करें तथा अपने व्यवहार से संविधान की गरिमा सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर माननीय मंत्री के साथ सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों ने दोहराया कि हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज की तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं ।

Most Popular

Recent Comments