लोहरदगा/कुडू/चिरी – किस्को में खुलनेवाले सिलाई केंद्र के लिए आज 60 प्रशिक्षुओं का 60 दिनी प्रशिक्षण आज कुडू प्रखण्ड के चिरी स्थित कौशल विकास केंद्र में प्रांरभ हुआ। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने फीता काटकर ,दीप प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन के मौके पर उपायुक्त ने कहा कि किस्को में जब सिलाई केंद्र खुलेगा तो वहां स्कूल ड्रेस के साथ-साथ बाजार में बिकने वाले अन्य वस्त्रों का भी निर्माण किया जायेगा। जब यह योजना सफल रहेगी तो अन्य प्रखंडों में भी सिलाई केंद्र खोला जायेगा। लाॅकडाउन के दौरान जब बाहर से काफी विषम परिस्थितियों में लोग लौटे तो उनके दुःख को देख मैं काफी द्रवित हुआ। उस समय ही एससीए योजना से इस योजना का प्रारंभ करने की सोची और आज यह उपलब्धि है कि सिलाई केंद्र के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया। जब आप काम करेंगे तो एक महिला प्रतिमाह 10-15 हजार रूपये की आय प्राप्त कर सकेगी। अच्छी तरह प्रशिक्षण हासिल करें क्योंकि यह उन्नत तकनीकी का सिलाई मशीन है। यह काफी गति का तकनीकी कौशल है।
उपायुक्त ने कहा कि आज भारत में बने कपड़े विदेशों में निर्यात किये जाते है। हमारा प्रयास है कि लोहरदगा जिला को भी यह पहचान मिले। यहां के बने कपड़े बाजारों में पहुंचे। आपकी आय आपकी मेहनत पर निर्भर करेगी। जब अन्य राज्यों में जाकर यहां के लोग बेहतर काम कर सकते हैं तो इस जिले को कपडा निर्माण में पहचान दिला सकते हैं। आपके मेहनत से आपके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
देश की उन्नति महिलाओं से
उपायुक्त की धर्मपत्नी ने इस मौके पर कहीं कि देश की उन्नति आज महिलाओं से है। आप मजबूत होंगे तो आपका परिवार मजबूत होगा। रोजगार के माध्यम से आप परिवार को शिक्षित बनाने के साथ-साथ स्वावलंबी बना सकती हैं। महिला परिवार को बेहतर से बेहतर बना सकती हैं।महिलाओं के गुण से घर की उन्नति व अवन्नति होती है।जो अवसर मिला है उसका भरपूर लाभ उठायें। मेहनत के बिना कोई सफलता नहीं मिलती। इस जिले को आप आपनी मेहनत से उन्नत जिला बना सकते हैं। स्कूलों में आपकी मेहनत से पोशाक की आवश्यकता को पूर्ण किया जा सकता है। आपकी आय से परिवार के साथ-साथ जिले का विकास होगा।
क्लासरूम व हाॅस्टल का भी किया निरीक्षण
उपायुक्त ने इस मौके पर प्रशिक्षण केंद्र में क्लासरूम व हाॅस्टल का भी निरीक्षण किया। साथ ही प्रशिक्षुओं केा बेहतर भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने, प्रशिक्षण के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाईजर व मास्क के इस्तेमाल के साथ साफ-सफाई पर ध्यान देने का निदेश दिया।
इस मौके पर उपायुक्त महोदय की धर्मपत्नी, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला आकांक्षी पदाधिकारी दिव्या तिवारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, अंचल अधिकारी कमलेश उरांव, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी, प्रशिक्षण संस्थान के समन्वयक संदीप, जेएसएलपीएस के अभय कुमार, नीलीमा, सुधा कुजूर व सभी प्रशिक्षु महिलाएं उपस्थित थीं।