18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeदेवघर - पुलिस की सफलता 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर – पुलिस की सफलता 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर। देवघर पुलिस के द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जिसमें प्रत्येक बार पुलिस को उपलब्धियां ही मिल रही है ।इसी क्रम में बीती गुरुवार की रात सारठ थाना क्षेत्र और पथरहड्डा ओपी क्षेत्र से आठ साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, कि सारठ थाना और पथरहड्डा ओपी क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। जिसको लेकर प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक सह सारठ थाना प्रभारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के साथ गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर झागराही,बसहाटांड़ और करमाटांड़ से 8 साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया ।जिसमे विक्की कुमार और दुरजू राणा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके बाद इन दोनों के निशानदेही पर अन्य 6 को भी गिरफ्तार किया हैं। जिसमे चंदन कुमार ,नवल कुमार मंडल, अब्दुल जबार अंसारी, मनुवर अंसारी ,मोहम्मद हंसरुदीन अंसारी ,जाहिद अंसारी शामिल हैं। गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से पुलिस ने 26 मोबाइल, 38 सिम कार्ड, 5 पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, 4 दो पहिया वाहन और 55 हजार 5 सौ रुपया नकद भी बरामद किया हैं ।
कैसे करते हैं लोगों से ठगी
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर एटीएम बंद होने एवं चालू करने के नाम पर ,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज कर। केवाईसी अपडेट के नाम पर ग्राहकों को ओटीपी नंबर लेकर एवं आधार कार्ड का नंबर पुछकर फोन पे और पेटीएम मैं रिक्वेस्ट भेज कर, ओटीपी प्राप्त कर व गूगल पर किसी भी बैंक के फर्जी कस्टमर केयर बन कर उसके एडवर्टाइजमेंट देकर आम लोगों से सहयोग के नाम पर ठगी करते हैं । रिमोट एसएस एप्स इंस्टॉल करवा कर, गूगल पर मोबाइल नंबर का चौथा अक्षर सर्च कर अपने मन से 6 अक्षर जोड़ कर संगठन का कार्य करते हैं प्रधानमंत्री जनधन योजना के नाम से पैसा भेजने के नाम पर खाता संख्या एवं ओटीपी ले कर भी ठगी करते हैं।
किस-किस साइबर आरोपी की गिरफ्तारी हुई
विक्की कुमार ,चंदन कुमार ,नवल कुमार मंडल, दुरजु राणा, अब्दुल जबार अंसारी, मनुवर अंसारी ,मोहम्मद हंसरुदीन अंसारी ,जाहिद अंसारी शामिल हैं।
*पुलिस ने किया बरामद*
26 मोबाइल, 38 सिम कार्ड, 5 पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, 4 दो पहिया वाहन और 55 हजार 5 सौ रुपया बरामद किया।
*छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मी*
प्रेम प्रदीप कुमार ,रूपेश कुमार, स्वरूप भंडारी, अवधेश बाड़ा ,अघनु मुंडा ,मनोज कुमार मुरमू, संगीता रजवार, रेनू कुमारी, राजेश कुमार ,हवलदार मंगल टूडू ,प्रदीप कुमार मंडल, जय राम पंडित ,प्रेम सागर पंडित ,सोमलाल मुर्मू इमानुएल मरांडी, श्यामापद सिंह ,अशोक कुमार ,ठाकुर और रतन दुबे शामिल थे।

Most Popular

Recent Comments