13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - जिले में पर्यटन स्थलों के आधारभूत अनुसंधान के लिए इंटर्नशिप...

खूंटी – जिले में पर्यटन स्थलों के आधारभूत अनुसंधान के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम

आज समाहरणालय सभागार में मासिक प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त, श्री अरुण कुमार सिंह द्वारा जिला अंतर्गत किये जा रहे विकासात्मक कार्यों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही योजनाओं की प्रगति के विषय में विस्तार से बताया गया।
इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से जानकारी दी कि
मनरेगा- खूँटी जिला अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा के तहत् कुल 62650 कार्यरत जाॅब कार्ड है, जिसमें कुल 37185 परिवारों को काम दिया गया है। जिले का माह नवम्बर तक अनुमोदित मानव दिवस 1508891 के विरूद्ध 25 नवम्बर, 2020 तक 1414458 मानव दिवस सृजित किया गया है।
◆ अभियान (दिनांक 23 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक) के तहत् कुल लक्ष्य 565684 के विरूद्ध 25 नवम्बर, 2020 तक 229620 मानव दिवस सृजित किया गया है, जिसमें राज्य में 11 स्थान प्राप्त है।
◆ मनरेगा में आजीविका को बढ़ाने हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में बिरसा हरित ग्राम योजना (बागवानी) तहत कुल क्षेत्रफल 2014.07 (एकड़) में आम बागवानी की जा रही है। जिसमें कुल 2815 लाभुक लाभांवित होंगे।
मनरेगा अंतर्गत खूँटी जिला में शत प्रतिशत मजदूरी भुगतान ससमय किया जा रहा है।
◆ चिकित्सा सहायता अनुदान:-
चिकित्सा अनुदान में अब तक अ.ज.जा. के 29, अ.जा. के 10 तथा पिछड़ी जाति के 40, कुल-79 लाभुकों को 7,90,000.00 रू0 का अनुदान राशि का भुगतान किया गया है। चिकित्सा अनुदान के लिए प्रखण्ड अथवा जिला स्तर पर आवेदन किया जा सकता है।
◆ शहीद ग्राम विकास योजना–
शहीद ग्राम विकास योजना अन्तर्गत मुरहू प्रखण्ड के ग्राम एटकेडीह में 60’×60’×12′ तथा 100’×100’×12′ के 02 तालाबों का जीर्णोद्वार कार्य कुल 9.821 लाख (नौ लाख बिरासी हजार एक सौ) रुपये की लागत से कराया जा रहा है। योजना 60% तथा 80% पूर्ण कर लिया गया है।
◆ आवासीय विद्यालय–
इस जिले में पाँच (5) अनुसुचित जन जाति आवासीय विद्यालय है यथा (1) अ0ज0जा0 आवासीय बालक उच्च विद्यालय हूंठ, (2) बिरसा अ0ज0जा आवासीय बालक उच्च विद्यालय उलिहातु, (3) अ0ज0जा आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कुन्दी एवं अ0ज0जा0 आवासीय बालक मध्य विद्यालय डोम्बारी एवं तपकारा है। इस वर्ष तीनों उच्च विद्यालय के वर्ग 10 का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा।
◆ खूंटी जिले में पर्यटन स्थलों के आधारभूत अनुसंधान के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम-
खूंटी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सक्रिय प्रयास जारी हैं। खूंटी जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में इक्छुक उम्मीदवारा/ंध्विद्यार्थियों को इंटर्नशिप उपलब्ध कराई जाएगी। इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य खूंटी जिले के चयनित पर्यटन क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों का आधारभूत अनुसंधान एवं विस्तृत जानकारियां प्रदान करना है। इंटर्नशिप कार्यक्रम की अवधी 4 से 6 हफ्तों की होगी। जिला प्रशासन द्वारा इंटर्न्स को उनके प्रवास के दौरान भोजन और रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान इंटर्न्स को जिले के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ बेहतर समझ व जानकारियां प्राप्त करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही इन पर्यटन क्षेत्रों के विकास में जिला प्रशासन का समर्थन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार/विद्यार्थी अपनी बायोडाटा की स्वप्रमाणित प्रति एवं आधारकार्ड की प्रति ईमेल आईडी- nikhil@aspirationaldistricts-in/zpkhunti2018@gmail.com पर भेज सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 30 नवम्बर 2020 है।
◆ जिला योजना कार्यालय– उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि खूँटी जिला के सदर अस्पताल, खूँटी के लिए डिजिटल ट्रॉली बेस्ड अल्ट्रासाउंड का क्रय किया गया है, जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। जिला के विभिन्न पुलिस स्टेशन/पिकेट/ग्रामों में 293 सोलर लाईट एवं 14 हाई मास्ट लाईट अधिष्ठापन का कार्य कराया गया है। साथ ही खूँटी जिला के आमजनों स्वास्थ्य मानकों/खेल-कूद व व्यायाम के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिताओं के लिए सबल बनाने हेतु खूँटी जिला के विभिन्न 38 स्थानों में ओपन जिम के उपकरणों अधिष्ठापन किया गया है। पुनः 24 स्थानों में ओपन जिम के उपकरणों का अधिष्ठापन किया जा रहा है।
◆ विशेष केन्द्रीय सहायता मद से जिला के 500 माॅडल आँगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य जाँच हेतु बेड उपलब्ध कराया गया है।
◆ जे.एस.एल.पी.एस- उन्होंने बताया कि दिनांक 26.11.2020 से जिले के सुदुर्तम प्रखंडों में शामिल अड़की प्रखंड के गाँवों में नये महिला मंडल के गठन की कवायत की गयी है। इस कवायत के तहत तिनतिला, बोहोंडा, बीरबांकी, कोचांग, तिरलाएवं मदहातु जैसे पंचायतों के पत्थलगड़ी समर्थक अब मुख्य धारा से जुड़ कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। आगामी 45 दिनों में 100 से अधिक सखी मंडल के गठन का लक्ष्य रखा गया है।
जिलान्तर्गत डायन कुप्रथा के खिलाफ प्रचार-प्रसार के लिए सखी मंडल की महिलाऐं जागरूकता रैली व हस्ताक्षर अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं। ग्रामीण व पंचायत स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रमों में अब तक 5000 महिलाऐं सम्मिलित हो कर डायन कुप्रथा को जड़ से खत्म करने की कवायत कर रही हैं।
इसके साथ ही कुपोषण से लड़ने के उद्देश्य से दीदी बाड़ी योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत अब तक 9123 लाभुकों का चयन कर उनके बाड़ी के 1 से 5 डिसमिलजमीन पर पोषणयुक्त पौधे/वृक्ष लगाए जा रहे हैं। साथ ही फूलो झानो आशीर्वाद अभियान राज्य सरकार द्वारा सुचारू एक महत्वाकांक्षी अभियान है जिसके तहत हडिया/दारु बेचने वाली महिलाओं को वैकल्पिक आजीविका का संसाधन मुहैया कराया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत 574 महिलाओं को 10 हजार रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत ब्रजपात, ओलावृष्टि, चक्रवात एवं सुनामी से मकान-क्षति, फसल-क्षति एवं व्यक्ति/मवेशियों की मृत/घायल से संबंधित कुल 158 अभिलेखों के विरूद्ध ब्रजपात से कुल 23 मृत व्यक्तियों के आश्रितों को नियमनुसार मुआवजा भुगतान करने हेतु अनुशंसा के साथ जिला को उपलब्ध कराया गया जिसमें आश्रितों को प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता से लाभान्वित हुआ। शेष प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत हुई क्षति के आकलन के अनुसार कुल 859 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता पहुँचाने हेतु विधिवत् प्राप्त अभिलेखों के अनुसार प्रभावित कृषकों एवं घायल व्यक्तियों को मिलने वाली राशि का अनुशंसा कर सरकारी योजना के अनुरूप लाभान्वित किया गया।
◆ आपूर्ति शाखा– खूँटी जिला में वर्ष 2020-21 के तहत 5000 मे0 टन धान अधिप्राप्ति का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं 3500 किसानों को निबंधित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। धान अधिप्राप्ति में रकबा के अुनसार लघु/सीमांत/मध्यम/वृहत किसानों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस हेतु प्रबंध निदेशक, निगम मुख्यालय, राँची के द्वारा खरीफ विनणन मौसम 2020-21 में साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रुपये प्रति क्विंटल एवं धान-ग्र्रेड ए का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1888 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। धान अधिप्राप्ति के लिए जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक पैक्स केंद्रों का चयन किया गया है। साथ ही तोरपा, कर्रा एवं अड़की प्रखण्ड में तीन अतिरिक्त केंद्र भी खोले जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों सेे समय सीमा के अन्दर पंजीकरण हेतु आवेदन फार्म जमा करने की अपील की।
◆ पूरक पोषाहार कार्यक्रम – सभी प्रखण्ड अंतर्गत 3-6 वर्ष के कुल 20835 बच्चों को कोरोना काल में टेक होम राशन दिया जा रहा है।
◆ पोषण अभियान – पोषण अभियान के तहत् माह – सितम्बर 2020 में समुदाय आधारित गतिविधि, पोषण के पंच सूत्र, कुल लाभुकों की सर्वे, वजन, उचाई माप, ग्रोर्थ चार्ट में अंकित करनाए अति गंभीर कुपोषित बच्चों को एम.टी.सी रेफर करना, पोषण वाटिका का निर्माण एवं विभिन्न तरह के प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किये गये।
◆ डायन प्रथा उन्मुलन – सामाजिक कुरीति निवारण योजना के तहत् डायन तथा उन्मुलन कार्यक्रम के तहत दिवाल लेखन, प्रचार रथ होर्डिंग्स एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है।
◆ बाल संरक्षण इकाई – जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सहयोग से जिले में कठिन परिस्थितियों में रहने बाले बच्चो की मैपिंग प्रक्रिया संवर्द्धन कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जन मुण्डा के कर कमलो द्वारा किया गया। इस मैपिंग प्रक्रिया के लिए जिले के अधिकारियो को मास्टर ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। बाल अधिकार दिवस सप्ताह के अवसर पर जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा सिनी संस्था के सहयोग से मूरहु प्रखण्ड के जोवे एवं हस्सा ग्राम में 51 बच्चीयों को एड्यू किट प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मत्स्य विभाग, खूॅटी की ओर से माह अक्टूबर में लटरजांग जलाशय, पेलौल जलाशय, भोण्डा जलाशय, पेरका जलाशय, कमान्ता जलाशय, सोसोकुटी जलाशय एवं गटीगाड़ा जलाशय में कुल 5.90 लाख भारतीय मेजर कार्प मत्स्य अंगुलिकाओं संचयन किया गया एवं पेलौल जलाशय , पेरका जलाशय एवं गटीगाड़ा जलाशय में कुल 80 हजार ग्रास कार्प मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन किया गया।
दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के तहत कुल 198 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है, जिसके तहत कुल 2030 महिला सदस्य हैं। इसमें से कुल 171 स्वयं सहायता समूह को चक्रीय निधि उपलब्ध करा दी गई है।
प्रेस वार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि कोरोना से बचाव के लिए विशेष सतर्कता और जागरूक दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है।
प्रेस वार्ता आरम्भ करने के पूर्व शोक सभा का आयोजन कर दैनिक प्रभात खबर के खूंटी ब्यूरो चीफ मनोज जायसवाल के आकस्मिक निधन पर दुःख प्रकट करते हुए गहरी शोक-संवेदना की गई। दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति व परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति देने की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Most Popular

Recent Comments