रामगढ़: शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मौजूद सभी पैक्स संचालकों, मिल मालिकों, जन सेवकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन के द्वारा धान अधिप्राप्ति के संबंध में सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी पैक्स संचालकों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि धान बिक्री हेतु केंद्र पर आए किसी भी किसान को वापस ना लौटाया जाए। इसके साथ ही धान की बिक्री के लिए आए किसान को उसी दिन धान की कुल राशि के 50 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया जाए।
उपायुक्त ने सभी पैक्स संचालकों को अनिवार्य रूप से सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला आपूर्ति कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि धान अधिप्राप्ति में किसी प्रकार की भी कोई गड़बड़ी ना हो।
बैठक के दौरान पीपीटी एवं इंटरनेट सेवा के माध्यम से सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को धान अधिप्राप्ति हेतु निर्धारित प्रक्रिया एवं डाटा एंट्री के संबंध विस्तार से जानकारी दी गई।
उपरोक्त के अलावा उक्त बैठक के दौरान झारखंड राज्य खाद्य निगम हजारीबाग के जिला प्रबंधक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न मिलों के मालिक, पैक्स संचालकों, कंप्यूटर ऑपरेटरों सहित अन्य उपस्थित थे।