18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - हवाईअड्डा का निर्माण कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकताओ में :...

देवघर – हवाईअड्डा का निर्माण कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकताओ में : डीसी

देवघर। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में देवघर हवाईअड्डा के निर्माण कार्य की प्रगति हेतु समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पिछले 24 नवम्बर को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों एवं इस संदर्भ में हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। रन-वे के दोनों ओर पहुँच क्षेत्र तथा हवाईअड्डा के आस-पास अवस्थित पेड़ों के कटाई-छटाई के संदर्भ में उपायुक्त ने निदेशित किया कि हवाई अड्डा के अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी एवं जिला प्रशासन से अपर समाहत्र्ता एवं अंचल अधिकारी सभी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर संयुक्त प्रतिवेदन तैयार कर दो दिनों के भीतर समर्पित करें, ताकि नियमानुसार एवं आवश्यकतानुरूप पेड़ों की कटाई-छटाई आदि का कार्य शीघ्र कराया जा सके।
हवाई अड्डा परिसर में जल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर के द्वारा बताया गया कि आवश्यकतानुरूप नलकूप के लिए छिद्रण का कार्य कर लिया गया है। एक सप्ताह के अंदर मोटर पम्प लगाकर पानी की व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में जानकारी दी कि इसके लिए आवश्यक उपकरण, पम्प आदि मँगा लिए गए हैं। कार्य शीघ्र हीं पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त ने आगामी 10 दिसम्बर तक जलापूर्ति व्यवस्था बहाल करने संबंधी सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने का निदेश दिया। इसी संदर्भ में उपायुक्त ने नगर आयुक्त-सह-प्रशासक देवघर नगर निगम को देवघर हवाई अड्डा में भविष्य में जलापूर्ति के आवश्यकता का आकलन करने का निदेश दिया, ताकि वैकल्पिक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित किया जा सके।
बिजली आपूर्ति बहाल करने संबंधी समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निदेशित किया कि हवाईअड्डा के अगल-बगल के सभी तारों को भूमिगत करें, जिससे हवाई जहाज के उड़ान में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होंने यह कार्य अतिशीघ्र कराने का निदेश दिया। उपायुक्त ने हवाई अड्डे के आस-पास के क्षेत्रों के विधि-व्यवस्था संधारण एवं निगरानी हेतु पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती का भी निदेश दिया।
*उपायुक्त ने कहा कि देवघर हवाई अड्डे का निर्माण कार्य राज्य सरकार की प्रार्थमिक्ताओ में है। इसमें किसी भी स्तर से लापरवाही न हो। कोई भी कार्य आम जनता को विश्वास एवं भरोसे में लेकर करें, जिससे जनहित प्रभावित न हो।*
बैठक में उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, एयरपोर्ट के निदेशक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहत्र्ता चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments