रामगढ़: मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को रामगढ़ जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के द्वारा कई बूथों का निरीक्षण कर वहां हो रहे कार्यों की जानकारी ली गई।
16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कोई भी मतदाता जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ ही जो मतदाता मतदाता सूची से अपना नाम हटाना चाहते हैं वे भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। जिन मतदाताओं की मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है वे भी संबंधित प्रपत्र भरकर सुधार हेतु आवेदन दे सकते हैं।