उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा आज सेन्हा प्रखण्ड के झालजमीरा पंचायत के घाटा ग्राम में सोलर चालित लिफ्ट सिंचाई योजना प्रारंभ किया गया। योजना में 18 सोलर पैनल के जरिये 5.5 हजार वाट की बिजली पैदा होगी जिससे एक दिन में अधिकतम चार एकड़ की भूमि सिंचाई किया जा सकेगा। इस योजना को वित्तीय सहयोग कृषि विभाग और तकनीकी सहयोग प्रदान संस्था द्वारा प्राप्त हुआ है। योजना के उद्घाटन पर उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला नदी व नालों के मामलें में काफी संपन्न जिला है। यहां के किसान काफी मेहनती हैं और कृषि कार्यों में बढ़-चढ़ कर रूचि लेते हैं। आप सभी किसान इसमें रूचि रखते हैं लेकिन इसे व्यवसायिक कृषि का रूप दें।
मरूस्थल होने के बावजूद इजराइल संपन्न
उपायुक्त ने कहा कि इजराइल जैसे देश में मरूस्थल हैं लेकिन कृषि के मामले में वह संपन्न देश है। वहां काफी कम भूमि कृषि योग्य है लेकिन वहां तकनीक की बदौलत कृषि कार्यों में भी उस देश ने कुशलता हासिल कर रखी है। लोहरदगा जैसे जिले में काफी नदियां व नाले हैं। सिंचाई के साधन मौजूद हैं। यहां के किसान किसी भी मामले में कम नहीं हैं। यहां पानी है, खेत है, आवश्यकता है तो बस सिर्फ मेहनत करने की। यह प्रयास मात्र एक रास्ता दिखाने के लिए है। बाकी का रास्ता आपको अपनी मेहनत से तय करना है।
बिजली समेत अन्य ईंधन की बचत
उपायुक्त ने कहा कि इस योजना में सौर उर्जा का इस्तेमाल हो रहा है जिससे बिजली समेत अन्य ईंधन में खर्च होनेवाली राशि की बचत होगी। किसान अनावश्यक बिजली के बिल व किरासन/डीजल से चलनेवाले मशीनों पर ईंधन के लिए राशि खर्च करने से बच जायेंगे। योजना प्रारंभ होने के बाद इसके मशीन व सोलर पैनल के रख-रखाव की जिम्मेवारी आप सभी किसानों की है। यह आप सभी की संपत्ति है। कृषक आगे बढ़ें और जिले को कृषि के क्षेत्र में सबसे आगे करें। बीज और खाद के लिए ऋण के रूप में सहयोग दिया जायेगा। कृषि के बिना आप अच्छी स्थिति में नहीं पहुंच सकते। कृषि की बदौलत आप संपन्न होंगे तो आपके बच्चे भी बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे। कृषक व्यवसायिक कृषि करें। अगर व्यवसायिक कृषि करेंगे तो आय भी अधिक होगी।
जो योग्य हैं वे अपना राशन कार्ड बनवाएं
राशन कार्ड को लेकर उपायुक्त ने कहा कि जो भी ग्रामीण राशन कार्ड के लिए योग्यता रखते हैं, वे राशन कार्ड के लिए आवेदन दें। किसी का भी नाम छूटना नहीं चाहिए। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना सरकार की अतिमहत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत वैसे सभी योग्य व्यक्तियों को इस योजना से जोड़ना है जो इसकी योग्यता रखते हैं। आप अपने प्रखण्ड कार्यालय या जिला आपूर्ति कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं और अपना नाम राशन कार्डधारी की सूची में जुड़वा सकते हैं।
कोरोना को हल्के में ना लें
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस की दवा अब तक नहीं बन सकी है इसलिए कोरोना बीमारी को हल्के में ना लें। कोरोना वायरस के संक्रमण में आने से बचें। हमेशा मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। साबुन से बार-बार अच्छी तरह हाथ धोयें। कोरोना काफी घातक बीमारी है जिससे लाखों लोगों ने अपनी जान गंवायी है।
किसान ऋण लेने के बाद ऋण अवश्य चुकायें : डीएओ
जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम ने इस मौके पर कहा कि किसानों के लिए ऋण का सबसे बेहतर तरीका केसीसी है। जो भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित हैं वे अविलंब केसीसी के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दें। सभी लोगों को केसीसी का लाभ मिलेगा। केसीसी के अंतर्गत लिये गये ऋण पर एक वित्तीय वर्ष में मात्र दो फीसदी का ब्याज देय होता है। साथ ही जो किसान ऋण लें, वे समय पर बैंक को ऋण अवश्य चुकायें ताकि भविष्य में भी आपको आवश्यकता पड़ने पर ऋण बिना रूकावट के प्राप्त हो सके। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि झालजमीरा पंचायत में 100 हेक्टेयर की भूमि पर सरसों और 22 एकड़ की भूमि पर गेंहू की खेती के लिए बीज का वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लैम्पस से भी किसान 50 प्रतिशन अनुदान पर गेहूं का बीज प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, उप निर्वाचन पदाधिकारी नारायण राम, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक चोपड़ा, अंचल अधिकारी हरीशचंद्र मुण्डा, सहायक कृषि पदाधिकारी कुलदीप ओहदार, आकांक्षी जिला पदाधिकारी दिव्या तिवारी, मुखिया यशमनी उरांव, प्रदान के प्रतिनिधि सुकांतो समेत अन्य उपस्थित थे।