जिले में 16.11.2020 से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 की शुरुआत की जा चुकी है जो 15.12.2020 तक चलाया जाएगा जिसमें मतदाता सूची में नाम शुद्ध, नाम जोड़ने, हटाने या स्थानांतरित करने, फोटो मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन, दावा/आपत्ति आवेदन दाखिल करने की अवधि, विशेष अभियान दिवस, दावा/आपत्ति आवेदन का निस्तार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं मतदाता सूची प्रेक्षण द्वारा विशेष जांच एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण, फोटो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आदि कार्य किया जाना है।
इसी संबंध में ज़िले के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को यह बताने की विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिले में आयोजित किया गया है जिसमें वह अपने संबंधित बूथ पर जाकर पुनरीक्षण कार्य करवा सकते हैं के लिए उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा जागरूकता वाहन रथ रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न पंचायतों प्रखंडों गांव में जाकर विशेष मतदाता जागरूकता कार्य के लिए लोगों को जागरूक करेंगी जिसके तहत आज एवं कल विशेष कैंप का आयोजन भी किया गया है ।
★विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण में क्या करवा सकते हैं??
विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में जिले के जो भी छूटे हुए मतदाता हैं उनका नाम मतदाता सूची में आए या स्वर्गवास हो चुके मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जा सकेगा या अन्य मतदाता सूची से संबंधित समस्याओं का निराकरण हो सकेगा।