12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsLohardagaलोहरदगा - उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया कोरोना जांच शिविर का...

लोहरदगा – उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया कोरोना जांच शिविर का निरीक्षण

लोहरदगा – कोरोना जांच के लिए आज विभिन्न चयनित स्थलों पर चिकित्सीय टीम उपस्थित रही। इस मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा आज सेन्हा प्रखण्ड के झालजमीरा पंचायत के गगिया छप्पर टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर किये जा रहे कोरोना जांच का निरीक्षण किया गया। वहां मौजूद चिकित्सा प्रभारी द्वारा बताया गया कि लोग अपनी स्वेच्छा से कोरोना जांच कराने केंद्र पर आ रहे है। दिन के एक बजे तक कुल 28 रैपिड एंटीजेन टेस्ट और 3-3 ट्रू नेट व आरटीपीसीआर पद्धति से जांच की गई। कैंप दो दिनों तक चलेगा। उपायुक्त द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद चिकित्सीय टीम को कोरोना जांच के लिए मिले लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपना बेहतर से बेहतर प्रयास करने का निदेश दिया। साथ ही कहा कि कोरोना जांच के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाय।
मतदाता कैंप का भी किया निरीक्षण
उपायुक्त द्वारा मतदाता विशेष पुनरीक्षण, 2021 के अंतर्गत गगिया स्थित मध्य विद्यालय में आयोजित मतदाता कैंप का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मतदाता कैंप में मौजूद बीएलओ को भी उपायुक्त द्वारा दिशा-निर्देश दिये गये। उपायुक्त ने कहा कि जो युवा दिनांक 01.01.2021 या इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वैसे युवाओं का नाम आवश्यक रूप से जोड़ा जाय। कोई भी योग्य का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने से छूट ना जाय।
अन्य पदाधिकारियों ने भी किया निरीक्षण
उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा द्वारा कुडू व हनहट के विभिन्न केंद्रों पर कोरोना सैंपल कलेक्शन के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल द्वारा किस्को प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केंद्रों, पीडीएस दुकानों में लगाये गये मतदाता कैंप और कोविड टेस्ट सेंटर का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार कैरो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो द्वारा कैरो प्रखण्ड के विभिन्न केंद्रों, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लोहरदगा राजेश डुंगडुंग द्वारा मतदान केंद्र संख्या 234 व 235, भण्डरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रंजीता टोप्पो द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कसपुर, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुन्दो,मतदान केंद्र संख्या 313, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी किस्को अनिल मिंज द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों व कोविड टेस्ट केंद्रों का निरीक्षण गया।

Most Popular

Recent Comments