15.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - समन्वय के साथ एयरपोर्ट कार्य को दे गति -उपायुक्त

देवघर – समन्वय के साथ एयरपोर्ट कार्य को दे गति -उपायुक्त

देवघर। मंगलवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन हवाई अड्डा में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए पूर्ण हो चुके कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ हीं कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, देवघर को निदेशित करते हुए कहा कि एयरपोर्ट परिसर के बाहर बिजली के खम्भों व तारों को हटाने के कार्य को 21 जनवरी, 2021 तक पूर्ण करते हुए एयरपोर्ट परिसर के अंदर बिजली के तारों को भूमितगत करने के कार्य को और भी गति के साथ पूर्ण कर लें। वहीं पेयजल व्यवस्था के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को निदेशित करते हुए कहा कि बचे हुए बोरवेल में मोटर पम्प लगाने के कार्य को 10 दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण करते हुए प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें। साथ हीं एयरपोर्ट परिसर में नगर निगम द्वारा पाईपलाईन के माध्यम से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि देवघर एयरपोर्ट में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कार्य को गति देते हुए बेहतर विकल्प व्यवस्था जल्द तैयार करें।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री द्वारा एयरपोर्ट परिसर के अंदर व बाहर चल रहे पेड़ों के छंटाई, कटाई व पेड़ों के डम्पिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए 5 दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया। साथ हीं मोहनपुर क्षेत्र अन्तर्गत धीमी गति से चल रहे कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने अंचलाधिकारी, मोहनपुर एवं संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निदेशित किया कि तय समय पर एयरपोर्ट निर्माण कार्य कराना माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकताओं में है। ऐसे में कार्य में देरी या कोताही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी। साथ हीं उपायुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार संबंधित विभाग से आपसी समन्वय के साथ शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लेने का निदेश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने एयरपोर्ट के आस-पास वैकल्पिक सड़क के चल रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया कि ग्रामीणों की सुविधाओं व जरूरतों को पूरा करने के पश्चात चहारदीवारी निर्माण कार्य को शुरू करें। साथ हीं एयरपोर्ट के अधिकिारियों को निदेशित कि सीएसआर मद का उपयोग हेतु बेहतर खाका तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।
इसके अलावे बैठक के पश्चात बिजली के कार्य, पेयजल की व्यवस्था, सम्पर्क पथ के कार्य, चहारदीवारी निर्माण के कार्य के साथ पेड़ों के कटाई, छंटाई व डम्पिंग के कार्याें का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि तय समय पर रहे कार्यां को पूर्ण करते हुए प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें। साथ हीं निरीक्षण के क्रम में विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि प्राथमिकता के साथ संबंधित विभाग के सभी अधिकारी तय समय के अनुरूप अपने-अपने विभाग के कार्यों को पूर्ण करते हुए एक बेहतर कार्य शैली का उदाहरण पेश करें।
मौके पर देवघर एयरपोर्ट ऑथिरिटी के डायरेक्टर संदीप ढींगरा, एयरपोर्ट ऑथिरिटी के अधिकारी श्री किसन कुमार, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्उल, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रण्मण्डल, देवघर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, देवघर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, देवघर अंचलाधिकारी, मोहनपुर, अंचलाधिकारी, देवघर, नगर निगम के अधिकारी, सिटी मैनेज नगर निगम, एयरपोर्ट ऑथोरिटी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments