32.1 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - बुुढ़ैयी मेला में सीमित संख्या मे लोग कर सकते पूजा-अर्चना

देवघर – बुुढ़ैयी मेला में सीमित संख्या मे लोग कर सकते पूजा-अर्चना

देवघर। प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी श्री फिलब्यूस बारला की अध्यक्षता में बुुढ़ैयी मेला अन्तर्गत नवान्न मेला आयोजन के संदर्भ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप एवं राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में इस बार मेला आयोजन करने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ सीमित पूजा-अर्चना की अनुमति होगी। किसी प्रकार के मेला का आयोजन नहीं किया जाऐगा। दुकानें, झूला आदि कोई भी आयोजन नहीं होगा। परम्परा अनुरूप सीमित संख्या में लोग आकर केवल पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी ने मेला के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि प्राचीन काल से हीं बुढ़ेश्वरी मंदिर में घटवाल राजा के समय से हीं पूजा-अर्चना नवान्न के रूप में मनाया जाता है परन्तु इस बार कोविड-19 के संदर्भ में सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा।
प्रेसवार्ता के दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के विभिन्न प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments