आज समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त द्वारा डायन प्रथा उन्मूलन हेतु जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से विभिन्न गांवों में डायन प्रथा व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज जागरूकता रथ के माध्यम से कर्रा प्रखण्ड के जलटनडा बाजार में प्रभावशाली रूप से आमजनों के बीच जागरूकता सन्देश प्रेषित किये गए।
इस माध्यम से आम जनों को डायन एवं उससे सम्बंधित कुप्रथाओं के प्रति ना केवल जागरूक किया जा रहा है, बल्कि उससे जुड़े हुए लोगों पर होने वाले कानूनी प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला जा रहा है।