37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

रामगढ़ – मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

रामगढ़: बृहस्पतिवार को जिला समाहरणालय सभागार में झारखंड शिक्षा परियोजना रामगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन क्षेत्रों स्वच्छ विद्यालय, ज्ञान सेतु के तहत प्रमाणिकृत विद्यालयों एवं वर्ष 2019-20 में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों, स्वच्छता पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालयों के प्राचार्य तथा स्वच्छता मंत्रियों एवं ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत प्रमाणिकृत विद्यालयों के प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन इसलिए होता है ताकि हम अपने क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करें। इसलिए जिन्हें पुरस्कार मिला है वे अपने आप को और बेहतर करने का कार्य करें एवं जिन्हें किसी कारणवश पुरस्कार नहीं मिला है वे अपने द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर सफलता प्राप्त करें।
स्वच्छ विद्यालय के क्षेत्र में रामगढ़ जिला के प्राथमिक मध्य एवं उच्च सरकारी विद्यालयों के कुल 5 विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। जिनमे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चारी टोंगरी पतरातू को ₹100000, प्राथमिक विद्यालय बाबलोंग गोला को ₹100000 कन्या मध्य विद्यालय रामगढ़ कैंट को 150000 रुपए, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुल्ही दुलमी को ₹200000, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुवा माण्डु को ₹200000 की पुरस्कार राशि एवं मोमेंटो से नवाजा गया।
2019-20 की वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 3 बच्चियों खुशबू प्रवीण, बुलबुल कांत एवं दिव्या कुमारी तथा इंटरमीडिएट विज्ञान में मंजीत कुमार, इंटरमीडिएट वाणिज्य में आकृति कुमारी सिंह एवं इंटरमीडिएट कला में नाजिया प्रवीण को प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु पुरस्कृत किया गया।*
*इसके साथ ही जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना रामगढ़ द्वारा ज्ञानोसेतु के तहत प्रमाणीकृत कुल 19 विद्यालयों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Most Popular

Recent Comments