12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - जिला नियोजनालय में हुआ भर्ती कैंप का आयोजन

रामगढ़ – जिला नियोजनालय में हुआ भर्ती कैंप का आयोजन

रामगढ़: झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, रामगढ़ द्वारा भर्ती कैम्प – 2020 का आयोजन दिनांक 04 दिसम्बर 2020 को स्थानीय जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में किया गया।
भर्ती कैम्प की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री मो. इमरान फारूकी ने बताया कि इस भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र से दो नियोजको (Jatinder Finance Pvt.LTd, Kokar, Ranchi & Vedika Credit Capital Ltd, kikar, Ranchi) ने भाग लिया।
नियोजको से करीब 159 रिक्तियाँ प्राप्त हुई है। उनके अनुसार 18 से 40 वर्ष के 12 th Pass से लेकर Graduation Pass युवाओं को विभिन्न पदो पर नियुक्त किया जाएगा।
कोविड-19 हेतु निर्गत दिशा निर्देशों का दृढतापूर्वक अनुपालन जैसे सामाजिक दूरी का पालन, फेस मास्क, सेनिटाइजर एवं ग्लबस इत्यादि का उपयोग सुनिश्चित करेते हुए भर्ती कैम्प का सफल आयोजन किया गया।
सुबह से ही नौकरी चाहने वाले युवाओं एवं युवतियोें का नियोजकों के प्रतिनिधियों द्वारा भर्ती कैम्प स्थल पर ही योग्यता, अनुभव की जांच के उपरान्त साक्षात्कार लिया गया।
*इस भर्ती कैम्प में लगभग 279 बेरोजगार युवाक/युवतियोें ने भाग लिया। Vedika Credit capital Ltd, Kokar, Ranchi finance pvt, Ltd, Kokar, Ranchi द्वारा कुल 09 एवं Vedika Credit Capital Ltd, Kokar, Ranchi द्वारा कुल 15 आवेदकों का अंतिम रूप में चयन के उपरान्त उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया।*
*भर्ती कैम्प को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री मो0 इमरान फारूकी, बिनोद कुमार सिंह, सुभाष चन्द्र प्रधान, जसवन्त कुमार सिंह, शेख अमजद ईमाम, बबलु नायक, नरेश कुमार महतो एवं खुर्शिद आलम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

Most Popular

Recent Comments