देवघर।मोदी सरकार के द्वारा लाए गए किसान विरोधी तीन काले कानून को वापस लेने के लिए देशभर में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले महा आंदोलन किसानों के द्वारा चलाया जा रहा है। आंदोलन के फल स्वरूप उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाने के कारण किसान संघर्ष ओर तेज होने जा रहा है । सभी किसान संगठनों के द्वारा 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद का घोषणा किया गया है। इस विषय को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में सर्वदलीय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सुरेश शाह ने संयुक्त रूप से प्रेस को बताया कि किसान की मांग को लेकर 8 दिसंबर को महा आंदोलन का समर्थन हमारी पार्टी करेंगें। इसके साथ आंदोलन को सभी धर्मनिरपेक्ष व वामपंथी पार्टियों तथा प्रगतिशील जन संगठनों के द्वारा भी समर्थन दिया है। भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज रणनीति तैयार कर ली गई है। केंद्र सरकार जब तक काला कानून वापस नहीं लेती है,तब तक हम सब सड़क से सदन तक आंदोलन करते रहेंगें। हम अपने अन्नदाता, मजदूर किसानों की जायज मांग के समर्थन में लड़ाई जारी रखेंगें। भारत बंद में देश की जनता, मजदूर, किसान हर कोई समर्थन करें। ताकि किसानों का हक छीना नहीं जा सके और चंद पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रहने से बच सकें।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय,महानगर अध्यक्ष सुरेश शाह के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल,नगर अध्यक्ष रवि केसरी, विनय दुबे, राजकुमार गुप्ता, श्यामा कांत झा आदि मौजूद थे।