18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharराजकीय श्रावणी मेला के दौरान सुबह 04:45 व संध्या में 07:30 बजे...

राजकीय श्रावणी मेला के दौरान सुबह 04:45 व संध्या में 07:30 बजे से श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शनः-उपायुक्त

देवघर – उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैंन्सी सहाय की अध्यक्षता में ऑनलाइन बाबा दर्शन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखण्ड उच्च न्यायालय व राज्य सरकार के निदेशानुसार श्रावणी मेले के आयोजन को इस वर्ष स्थगित रखा गया है। ऐसे में देवतुल्य श्रद्धालुओं को आस्था व सुविधा को देखते हुए श्रावण माह में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन हेतु ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गयी है। इसको लेकर राज्य सरकार के वेबसाईट Jhargov.tv के साथ-साथ देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज व जिला प्रशासन के वेबसाईट Deoghar.nic.in पर ऑनलाइन बाबा का दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं। इसके अलावे दूरदर्शन, जी न्यूज बिहार/झारखण्ड , नेटर्वक-18,बिहार/झारखण्ड , न्यूज-11, साधना न्यूज टीवी चैनल के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शन दिखाया जायेगा।इसके अलावे ऑनलाइन दर्शन एवं विधि-व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंन्सी सहाय ने जानकारी दी कि सुबह होने वाली बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना को प्रातः 4ः45 से 5ः30 बजे तक लाईव दिखाया जायेगा। साथ हीं संध्या होने वाली श्रृंगार पूजा को 7ः30 बजे से 8ः15 बजे तक उपरोक्त सभी प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जायेगा। वहीं पूजा- पाठ के निर्धारित समय व बाबाधाम में इस वर्ष श्रावणी मेला को स्थगित रखने से संबंधित सूचना जानकारी व प्रचार-प्रसार को लेकर वृहत स्तर पर करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया, ताकि बाहर से आनेवाले लोगों को सही जानकारी के साथ घर बैठे निर्धारित समय पर टीवी या सोशल साईट के माध्यम से बाबा दर्शन कर सकें।बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे, उप विकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी बाबा बैद्यनाथ मंदिर श्री विशाल सागर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता श्री बड़ाईक, पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष श्री सुरेश भारद्वाज, पंडा धर्मरक्षिणी महामंत्री श्री कार्तिक नाथ ठाकुर, प्रतिनिधि के रूप में सरदार पंडा के भाई बाबा झा,मंदिर सदस्य श्री बिन्देश्वरी झा एवं संबंधित अधिकारी व पंडा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments