राजमहल – सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए एवं शहर में भीड़ भाड़ पर निगरानी रखने के लिए अब प्रशासन ने सख्ती कर दी है। नगर पंचायत दुकानों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों से एक-एक मीटर की दूरी पर खड़ा रह कर समान खरीदने को कहा गया है साथ ही सभी लोगों से मास्क का उपयोग निश्चित करने को भी कहा गया है।लोगों द्वारा covid-19 के बताए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए राजमहल अनुमंडल के सभी मुख्य जगहों पर सीसीटीवी इंस्टॉल कर दिया गया है जहां लोगों की सभी ऐक्टिविटी पर प्रशासन नज़र रखेगा।अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल – कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि राजमहल में मास्क चेकिंग तथा सोशल डिस्टेंसिन के लिए विशेष ड्राइव भी चलाया जा रहा है जहां बिना मास्क वाले बाइक सवारों को फाइन किया गया है तथा दुकानदारों से बिना मास्क वाले ग्रहणों को समान न देने के लिए प्रेरित किया गया है। वहीं ऑटो में भी सामाजिक दूरी के अनुपालन को सुनिश्चित कराया जा रहा है एवं अब शहर में भीड़ भाड़ पर निगरानी तथा दुकानदारों ग्राहकों को दिशा निर्देष के अनुपालन के लिए शहर के मुख्य जगहों पर सीसीटीवी भी लगाया गया है ताकि हर मूवमेंट पर नज़र रखी जा सके एवं वायरस के फ़ैलाव को रोका जा सके।इसके अलावा नगर में चूना, ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव भी हो रहा है।