जमशेदपुर – फाउंडेशन प्रारम्भ एक पहल है हमारे बीच में रह रहे पशुओं के लिए। हमारी ये कोशिश है की हम कम से कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा स्ट्रे एनिमल्स अर्थात हमारे आस पास रह रहे आवारा पशुओं के लिए कुछ सकें। इसी महत्वकांशा के साथ हमने ये संस्था शुरू की है। हमारी इस कोशिश में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सहायक हमसे जुड़े हुए हैं। आर्थिक तौर से स्थिर न होने के कारण हमें पशुओं को आहार देने में दिक्कतें आती हैं परन्तु हम यही प्रयास करते हैं की ज़्यादा से ज़्यादा पशुओं की भूख हम शांत कर सकें। धीरे धीरे हम आहार से चिकित्सा की ओर भी बढ़ रहे हैं। यदि हमें किसी घायल अथवा बीमार पशु किस सूचना मिलती है तो हमारे सहायक प्रयत्न करते हैं की उस बीमार अथवा घायल पशु की चिकित्सा हो सके। यह सब के साथ-साथ हम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पशुओं को आहार भी प्रदान करतें हैं। तथा हमने अडॉप्शन का भी कार्य किया है जिसमें हम स्वस्थ हुए पशुओं की ज़िम्मेदारी गोद लेने वाले व्यक्ति को सौपतें हैं।अभी तक हमने जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक कुत्तों की चिकित्सा करवाई है तथा सैकड़ों पशुओं तक आहार पोहोचाया है। हमारे सहायक रुमीना, सोना, जॉयदीप, आकाश , सुजॉय और सनी राजपूत सहित अन्यों ने हमारे संस्थापक विक्टर बैनर्जी मिलकर पशुओं की सेवा की ज़िम्मा उठाया है एवं उनकी सेवा भी की है। टेल्को, आदित्यपुर, बरिहडीह और गोविंदपुर के क्षेत्रों में हमने असहाय और घायल पशुओं की न केवल चिकित्सा करवाई अपितु भोजन भी प्रदान किया। हमारा ये निरंतर प्रयास रहेगा की हम पशुओं की सेवा करते रहें। इन सभी चीज़ों को जारी रखने हेतु हमें आर्थिक रूप से सहायता चाहिए। यदि आप पैसे देने में असक्षम हैं तो हमारा साथ आप किसी भी एक पशु को रोज़ाना एक रोटी दें और औरों को भी करने बोलें
फाउंडेशन प्रारम्भ, आवारा पशुओं के लिए काम करती है ये संस्था
फाउंडेशन प्रारम्भ, आवारा पशुओं के लिए काम करती है ये संस्था