डुमरी – स्थानीय नेता लालचंद महतो ने भंडारीदाह आवासीय कार्यालय पहुँच डुमरी विधायक सह शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात कर डुमरी में ट्रामा सेंटर स्थापना कराने की मांग की एवं माननीय मंत्री जी को पत्र सौंपकर अवगत कराई डुमरी प्रखंड अंतर्गत आए दिन संडक दुर्घटना घटते रहती है उस दौरान डुमरी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने के कारण कितनो कि जान गवानी पडती है डुमरी में ट्रामा सेंटर स्थापना की मांग पहले भी कई राजनीति दल के लोग कर चुके हैं जिसपर पहल भी हुई ओर जिला सिविल सर्जन डुमरी में ट्रामा सेंटर स्थापना की बात कही थी परन्तु अखबार के माध्यम से जानकारी मिली कि डुमरी में बनने वाली ट्रामा सेंटर को स्थानांतरित कर बगोदर में बनाने की बात कही जा रही है उक्त जानकारी होते ही डुमरी वासियों में दुख की माहौल बनी है डुमरी प्रखंड की एक जनप्रतिनिधि होने के क्षेत्र की आवाज बनकर उक्त मांग को लेकर आई हुँ और आप हमारे क्षेत्र के विधायक सह वर्तमान सरकार के मंत्री होने के नाते यह जिम्मेवारी हमसे कई गुना ज्यादा आपकी बनती है उक्त मांग पर मंत्री जी ने सार्थक पहल की आश्वासन दिए ।
ट्राॅमा सेंटर की स्थांतरण पर लगाऐ रोक डुमरी में बने ट्रॉमा सेंटर – लालचंद महतो
ट्राॅमा सेंटर की स्थांतरण पर लगाऐ रोक डुमरी में बने ट्रॉमा सेंटर - लालचंद महतो