देवघर(कास)। देवघर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के आज रविवार को अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद का द्वि वार्षिक चुनाव के लिए यहां गोशाला परिसर स्थित कार्यालय में चेम्बर के संरक्षक सह चुनाव पदाधिकारी तारकेश्वर सिंह के नेतृत्व में मतदान सम्पन्न हुई। मतदान के बाद हुए मतगणना के बाद चुनाव पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि चेम्बर के इन पदाधिकारियो में कोषाध्य पद पर किसी दूसरे प्रत्यासियो द्वारा नामांकन नही किये जाने से उक्त पद पर पंकज मोदी को निर्विरोध कोषाध्यक्ष घोषित किया गया जबकि अध्यक्ष पद हुए कुल 62 मतदान में इस पद के दोनों प्रत्याशी विनय महेश्वरी और रवि केशरी को 31-31 मत मीले और इस तरह नौबत लॉटरी की आ गयी। इसी बीच निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह ने अध्यक्ष पद की परिणाम की घोषणा सोमवार को ग्यारह बजे पूर्वाह्न घोषित करने की बाते कही किंतु, इस बीच चेम्बर सदस्य शिव शर्राफ ने रवि केशरी को मनाकर गुरु दक्षिणा स्वरूप अध्यक्ष पद गुरु स्वरूप विनय महेश्वरी को देने के लिए श्री केसरी को मना लिया और इस तरह श्री महेश्वरी अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किये गये इधर डैमेज कंट्रॉल करते हुए श्री केशरी को वरीय उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ माक्रान्त देवघर
देवघर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष बने महेश्वरी, सचिव विजय और कोषाध्यक्ष पंकज मोदी
देवघर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष बने महेश्वरी, सचिव विजय और कोषाध्यक्ष पंकज मोदी