लातेहार – झारखंड के लातेहार जिले में अपराधियों ने भाजपा जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह को गोली मार दी। जयवर्धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लातेहार जिला में भाजपा के जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि झारखंड में जंगलराज वापस आ गया है। भारतीय जनता पार्टी इस हत्या की कड़ी निंदा करती है और राज्य सरकार से मांग करती है कि वह इस घटना के पीछे अपराधियों और साजिश कर्ताओं को गिरफ्तार करें। वरिष्ठ भाजापा नेता श्री अर्जुन मुंडा ने कहा – आज लातेहार के भाजपा जिला महामंत्री और चतरा के सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की नृशंस हत्या ने एकबार फिर राज्य के विधि व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इस दुःख की घड़ी में भाजपा जयवर्धन सिंह के परिवार के साथ खड़ी है।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।ॐ शांति। राजमहल के विधायक श्री अनंत ओझा ने कहा – लातेहार जिला भाजपा के महामंत्री व चतरा के सांसद के प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की सरेशाम हत्या की खबर मिली है । । झारखंड में अपराधियों का मनोबल अधिक बढ़ गया है। प्रदेश फिर एक बार जंगलराज की ओर बढ़ रहा है ।विधि व्यवस्था के संकट पैदा हो रहा है । ।प्रशासन अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करे। इस दुखद घड़ी में शोक सतप्त परिवार के साथ हम सभी है ।ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें सहन करने की शक्ति प्रदान करे । रांची के संसद श्री संजय सेठ ने कहा – लातेहार में भाजपा नेता जयवर्धन सिंह जी की देर शाम हत्या की खबर से मर्माहत हूँ। राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सरकार अविलम्ब अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाए। दुःख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा हूँ।