13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurधनजंय महतो, एक झारखंडी किसान की कामयाबी की कहानी

धनजंय महतो, एक झारखंडी किसान की कामयाबी की कहानी

धनजंय महतो, एक झारखंडी किसान की कामयाबी की कहानी

पोटका – धनंजय महतो, ग्राम चतरो, पंचायत आसनबनी, प्रखण्ड पोटका के एक प्रगतिशील किसान हैं। विगत कई वर्षों से खरीफ फसल के अलावा सब्जी का उत्पादन कर रहे धनजंय महतो अब नवीनतम तकनीक से खेती का कार्य कृषि विभाग एवं आत्मा से तकनीकी जानकारी लेकर कर रहें हैं एवं गांव के अन्य किसानों के लिए भी खेती कार्य में प्रेरणास्रोत है। अभी धनंजय महतो ने लगभग 03 एकड़ जमीन पर लौकी, नेनुआ एवं अन्य सब्जी का खेती किया है तथा इनके साथ में और 4 किसान कुल 18 एकड़ जमीन में लौकी, नेनुआ, भिंडी की खेती कर रहें हैं। इन लोगों के द्वारा उत्पादित सब्जी की गुणवत्ता भी अच्छी है। कृषि सह उद्यान विभाग द्वारा इनके खेत में सिंचाई हेतु ड्रिप इरीगेशन यंत्र लगाया गया है । इस सिंचाई पद्धाति से जड़ में लगातार बूँद-बूँद पानी मिलने से फसल में हरियाली बनी रहती है जिससे पैदावार की गुणवत्ता बेहतर होती है, साथ ही पानी का भी काफी बचत हो जाता है।धनजंय महतो National Agriculture Market(e-Nam) में पंजीकृत किसान है । कृषि उत्पादन बाजार समिति के सहयोग से All Season Farm Fresh नामक विक्रेता द्वारा धनंजय महतो एवं इनके साथी किसानों से दिनांक 18 जून 2020 से 02 जुलाई तक 17 क्विंटल लौकी, नेनुआ, भिंडी आदि सब्जी किसानों के खेत से ही सीधे खरीदा गया है जिसका नगद राशि का भुगतान भी तुरंत किया गया। धनंजय महतो ने बताया कि इससे किसानों को लगभग 15 हजार रुपये तक की आमदनी हुई है। अपने खेत में उत्पादित सब्जियों का खेतों में ही इस तरह उचित मूल्य मिलने से किसान काफी खुश हैं।All Season Farm Fresh राज्य स्तर पर कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार से निबंधित है, तथा किसानों के खेतों से सीधे उनका उत्पाद उठाते है एवं होम डिलिवरी कर आमजनों के घर तक पहुंचाते हैं ।

Most Popular

Recent Comments