24.1 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025
HomeLocal NewsBermoअयोग्य राशन कार्ड धारियों को भी चिन्हित करने का निदेश - बीडीओ,...

अयोग्य राशन कार्ड धारियों को भी चिन्हित करने का निदेश – बीडीओ, बेरमो

अयोग्य राशन कार्ड धारियों को भी चिन्हित करने का निदेश - बीडीओ, बेरमो

बोकारो/बेरमो :- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार के निदेश पर आज दिनांक 05 जुलाई, 2020 को प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो श्री प्रवीण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में खाद्यान वितरण व राशनकार्ड से सम्बंधित बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो श्री प्रवीण कुमार चौधरी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्रों में आने वाले सभी प्रवासी मज़दूरों का डिटेल ऐप के माध्यम से प्रविष्टि (entry) करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में जितना लंबित आवेदन है उसे आगामी 10 जुलाई, 2020 तक खाद्यान्न वितरित करने का निदेश दिया गया। साथ ही साथ अयोग्य राशन कार्ड धारियों को भी चिन्हित कर उनके राशन कार्ड को सरेंडर करवाने का भी निदेश दिया।बैठक के दौरान अंचल अधिकारी बेरमो श्री मनोज कुमार, प्रमुख श्रीमती गिरिजा देवी, प्रखंड क्षेत्रों के सभी मुखिया एवं नगर परिषद फुसरो के सभी वार्ड सदस्य तथा उक्त क्षेत्रों के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सहित सभी पंचायत सेवक उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments