राँची :- आज अहले सुबहा से ही *राँची पुलिस* द्वारा अवैध रूप से चल रहे कार्यों पर छापेमारी की गई।(1) मांडर थाना अंतर्गत ग्राम ब्राम्बे, मुड़मा में जावा महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई जिसमें 150 kg जावा महुआ को नष्ट किया गया।(2) ठाकुरगांव थाना अंतर्गत जावा महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। जावा महुआ को नष्ट किया गया।(3) नामकुम थाना, खरसीदाग ओपी स्थित कोंजारी गांव में अवैध जावा महुआ विनष्ट किया गया।(4) सोनाहातु थाना अंतर्गत ग्राम बिर्दीदीह ही में लगभग 400 किलोग्राम अवैध जावा महुआ को विनष्ट किया गया।(5) सिकीदिरी थाना अंतर्गत ग्राम गंजू टोला में जावा महुआ को नष्ट किया गया।(6) बुंडू थाना अंतर्गत लगभग 150 किलोग्राम अवैध जावा महुआ विनिष्ट किया गया।(7) टाटीसिल्वे थाना अंतर्गत होरहाप जंगल में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी।(8) गोन्दा थाना अंतर्गत हथिया बस्ती में अवैध देसी शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई।(9) बेड़ो थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। करीब 200 किलोग्राम जवा महुआ को नष्ट किया गया।(10) सुखदेवनगर थाना अंतर्गत मधुकम रोड नंबर 5 में कुलदीप मेहता नामक व्यक्ति अवैध महुआ शराब बनाते पकड़ा गया है, इसके पास से लगभग 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है बाकी अन्य जावा महुआ आदि को विनष्ट कर तथा प्राथमिकी दर्ज की गई।(11) बुंडू थाना अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई।(12) सिल्ली थाना अंतर्गत बसंतपुर में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी हुई।(13) चुटिया थाना अंतर्गत होटल ब्लू शिवालिक के पीछे अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी हुई ।(14) नगड़ी थाना अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी हुई ।(15) सोनाहातु थाना अंतर्गत ग्राम बलुआडीह में करीब 150 किलोग्राम जावा महुआ को विनिष्ट किया गया।(16) ठाकुरगांव थाना अंतर्गत जावा महुआ के विरुद्ध छापेमारी की गई।(17) मांडर थाना अंतर्गत जावा महुआ के विरुद्ध छापेमारी की गई।(18) सिकिदिरी थाना अंतर्गत ग्राम हेसातू में अवैध जावा महुआ को नष्ट किया गया।(19) इटकी थाना अंतर्गत अवैध जावा महुआ को नष्ट किया गया।(20) मुरी ओ.पी. अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी की गयी ..(21) अब भी छापामारी जारी हैं …..
रांची पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान
रांची पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान