18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - एस पी ने लोगो के लिए जारी किये पुलिस नियंत्रण...

देवघर – एस पी ने लोगो के लिए जारी किये पुलिस नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर

देवघर - एस पी ने लोगो के लिए जारी किये पुलिस नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर

देवघर(कास)। पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे द्वारा जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब एवं जुआ खेलने से संबंधित या किसी आपराधिक मामले से संबंधित सूचना के लिए *डायल 100 या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-6432235719/9297878436* पर काॅल कर इससे जुड़ी जानकारी दे सकते हैं, ताकि उक्त मामलों पर संज्ञान लेते हुए त्वरित व आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इसके अलावे पुलिस अधीक्षक श्री पांडे द्वारा जानकारी दी गई कि लॉकडाउन के दौरान दी गई चुनिंदा छूट का दायरा बढ़या गया है। ऐसे में कोरोना एवं अपराध दोनों को मात देने के लिए जरूरी है कि हर स्तर पर जिलावासी सावधानी बरते।
ऐसे में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की आवश्यकता सभी को है। वर्तमान में यह कहना गलत नहीं होगा कि लाॅकडाउन के नियमों में कुछ ढील दिए जाने के कारण शरारती तत्व अपनी सक्रियता दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा असामाजिक शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी कड़ी सतर्कता रखी जा रही है। इसीलिए जिला की आम जनता से संदिग्ध एवं आपराधिक किस्म के शरारती तत्वों अथवा संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में सूचित करके स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है। दरअसल, लॉकडाउन के इन दिनों में अधिक चैकन्ना रहने की जरूरत है।

Most Popular

Recent Comments