रामगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के पटेल चौके के पास गुरुवार को तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक छह माह का बच्चा भी शामिल है। जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। हादसा कार को ट्रेलर द्वारा टक्कर मारने और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराने से हुआ। ट्रक और ट्रैलर के बीच कार दब गई।
घायल व मृतक सभी कार सवार थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
छह लोग कार से रांची से रामगढ़ की ओर लाैट रहे थे। वहीं, कार के पीछे एक ट्रेलर आ रही थी। ट्रेलर अचानक ही अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही कार को टक्कर मार डिवाइडर पर चढ़ गई। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया।
हादसे में कार, ट्रक और ट्रेलर के बीच दब गई। काफी मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से एक महिला, पुरुष और छह माह के बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीन और लोग घायल हो गए। न्यूज़ सोर्स Jharnews24
रामगढ़ जिले मे सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगो की मौत ट्रक और ट्रेलर के बीच दब गई कार
रामगढ़ जिले मे सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगो की मौत ट्रक और ट्रेलर के बीच दब गई कार