13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज के 1500 किसान वेजफेड से जुड़ कर ले रहे मुनाफ़ा

साहिबगंज के 1500 किसान वेजफेड से जुड़ कर ले रहे मुनाफ़ा

2 मई 2020 से ज़िले में वेजफेड का निर्माण किया गया है । जहां एक ओर कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था में मंदी का असर नज़र आने लगा था वहीं सब्ज़ी विक्रेताओं एवं किसानों के लिए बाज़ार में सब्ज़ी की बिक्री चुनौती बनी हुई थी। परंतु साहिबगंज जिले में वेजफेड केंद्र खुल जाने से किसान सब्ज़ी की बिक्री आसानी से करने लगे तथा रोज़मर्रा के कार्य करने वाले लोग केंद्र से सब्ज़ी ख़रीद स्वरोजगार भी करने लगे।वेजफेड केंद्रों की शरुआत होते ही किसानों को मुनाफ़ा होने लगा साथ ही लोगों को लॉकडाउन में भी रोज़गार मिला सका।अब वेजफेड के माध्यम से अब निर्धारित मूल्य पर किसान आसानी से सब्ज़ी बेच रहे हैं तथा स्वरोजगार करने के लिए आसानी से उचित मूल्य पर लोग सब्ज़ी ख़रीद कर रोजगार भी शुरू कर रहे हैं।★जिले में वेजफेड को लेकर तैयारी ।जिले में वेजफेड खुलने से अब तक केंद्र में 78 लाख की बिक्री हो चुकी है तथा वेजफेड के माध्यम से अब तक जिले से लगभग 1500 किसान जुड़ चुके हैं तथा मुनाफ़ा ले रहे हैं।वेजफेड के सफ़ल संचालन को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब हर प्रखंड में एक वेजफेड केंद्र खोल जाएगा जहां किसान सब्ज़ी बिक्री कर सकेगा।वेजफेड केंद्रों के संचालन की समीक्षा की गई थी जिसमे संचालकों द्वारा बतया गया कि हर दिन वेजफेड केंद्र पर डेढ़ लाख रुपये की बिक्री की जा रही है।वहीं समीक्षा बैठक में वेजफेड से जुड़े किसानों को अगले 15 दिनों में केसीसी से आच्छादित करने का निर्देश दिया है ।किसानों को स्वाबलंबी बनाने तथा सब्ज़ी की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किसानों का डेटा बेस तैयार किया जा रहा है एवं किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।

Most Popular

Recent Comments