16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - सिदगोड़ा टाउन हॉल में मेगा लोन मेला का आयोजन

पूर्वी सिंघभूम – सिदगोड़ा टाउन हॉल में मेगा लोन मेला का आयोजन

माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन- झारखंड सरकार, माननीय सांसद जमशेदपुर व माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी ने सांकेतिक रूप से लाभुकों के बीच लोन का किया वितरण
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर में मेगा लोन मेला का आयोजन किया गया। इस लोन मेला में माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन- झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता, माननीय सांसद जमशेदपुर श्री विधुत वरण महतो व माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी श्री सरयू राय ने शिरकत की तथा सांकेतिक रूप से लाभुकों के बीच लोन का किया वितरण किया। माननीय जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न बैंकों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण कर लोन मेला के सम्बंध में जानकारी प्राप्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोन मेला के आयोजन से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने एवं व्यापार से जोड़ने हेतु बैंकों के माध्यम क्रेडिट लिंकेज से जोड़ा जा रहा है साथ ही छोटे छोटे व्यापारियों को स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निम्न आय वर्ग के लोगों को भी सम्मानजनक आय प्राप्त हो तथा उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हो इस दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है।
उक्त लोन मेला में 313 पथ विक्रेताओं ने भाग लिया जिसमें 258 पथ विक्रेताओं का आवेदन स्वीकृत करते हुए ऋण प्रदान किया गया तथा 3 स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज से जोड़ते हुए छह लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया।
लॉकडाउन के उपरांत पथ विक्रेताओं का जीवन पटरी पर लाने में सहयोग हेतु तथा रोजगार फिर से प्रारम्भ करने में सहूलियत को देखते हुए पीएम स्वनिधि योजना के तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से ₹10, 000 मात्र वर्किंग कैपिटल के रूप में प्रदान किया जाना है। इस क्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा अब तक 3767 पथ विक्रेताओं को सर्वेक्षण कर चिन्हित किया गया है । वहीं 2590 पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत ऋण हेतु आवेदन कराया गया है जिसमें 1205 पथ विक्रेताओं का लोन स्वीकृत हो चुका है साथ ही 1016 पथ विक्रेताओं को ऋण प्रदान किया जा चुका है।
लोन मेला में विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार, राज्य मिशन प्रबंधक श्री कुमार वम, एलडीएमएस श्री दिवाकर सिन्हा, सभी नगर प्रबन्धक, नगर मिशन प्रबन्धक, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि तथा जेएनएसी के सभी सीओ व सीआरपी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments