कोलकाता। सनातन धर्म रक्षा परिषद किसानों के तीन बिल कानून के खिलाफ 8 दिसंबर को राष्ट्र व्यापी बंद को पूरा देश मे समर्थन करेगा।सनातन धर्म रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने कहा कि किसानों के भारत बंद का वे समर्थन करते है और मोदी जी से मांग करते है ये किसान विरोधी बिल वापस लें, क्योंकि किसान अन्नदाता है। किसान के बिना देश नहीं चलेगा ।एक बिल के कारण जिस किसान को खेतों में होना चाहिए जो अन्नदाता आज रास्ते पर आने को मजबूर है। प्रधानमंत्री को सीधे किसान से बात करना चाहिए , क्योंकि मोदी को प्रधान मंत्री बनाने में किसान मजदूर गरीब संतो का अहम योगदान है।इसलिए मोदी किसानों की समस्या को सुनें ओर समाधान करें ।प्रकाशानंद महाराज ने कहा संत हमेशा किसानों के साथ खड़ा रहा है।आज जो कन्फ्यूजन सरकार और किसान के बीच मे है उसको जल्द दूर करें।किसान देश के लिए अहम है इसलिए सबसे पहले किसानों का समस्या का समाधान हो।महाराज ने कहा वे बंगाल में है लेकिन पूरे देश के कार्यकर्ताओं के साथ बात करके किसान के समर्थन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो किसानों के साथ मिलकर पूरा चक्काजाम करेंगे और किसान को न्याय दिलवाएंगे।