क्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला श्री अजय कुमार रजक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला का निरीक्षण कर वहां हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सबसे पूर्व श्री रजक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई, शौचालय, विद्युत आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोला श्रीमती शशि प्रभा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
*निरीक्षण के दौरान श्री रजक ने श्रीमती प्रभा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ससमय डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों का सर समय संचालन कराने तथा अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क से संबंधित सरकार द्वारा जारी किया गये गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया।