27.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उपायुक्त ने दी श्रद्धांजलि

देवघर – डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उपायुक्त ने दी श्रद्धांजलि

देवघर। उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की।
इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ एवं समाज सुधारक के साथ देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए हमें एक ऐसा संविधान दिया है जिसमें समाज के सभी जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर दिए गए हैं। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। इस वर्ष हम सभी बाबा साहेब की 65 वीं पुण्यतिथि मना रहे है। ऐसे में बाबा साहेब के विचार हमेशा इंसान को समाज के प्रति प्रेरित करते हैं। हम सभी अपने समाज को जोड़ने का प्रयास अनवरत जारी रखे, ताकि सही मायने में बाबा साहेब के मार्गों का अनुसरण हम सभी के द्वारा होता रहें।

Most Popular

Recent Comments